प्रेम-प्रसंग में हुई थी हत्या, तीन नाबालिग गिरफ्तार

देवाकी कानाटोली निवासी दुर्गा लोहरा हत्याकांड मामले का उद्भेदन

By Prabhat Khabar News Desk | November 21, 2024 8:52 PM

घाघरा.

देवाकी कानाटोली निवासी दुर्गा लोहरा हत्याकांड मामले का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. घाघरा पुलिस ने हत्या मामले में तीन नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर बाल सुधार गृह भेज दिया. थानेदार तरुण कुमार ने बताया कि बीते नौ नवंबर की रात देवाकी कानाटोली निवासी दुर्गा लोहरा (16) की हत्या कर दी गया थी. दुर्गा लोहरा बाराडीह गांव में अपनी नानी के घर में रहता था. बगल गांव की एक लड़की से दुर्गा का प्रेम-प्रसंग चल रहा था. लड़की के भाई ने अपनी बहन को दो लड़कों को साथ में देखा था. इसके बाद लड़की के भाई व लड़की के प्रेमी के बीच कहासुनी हुई. इसके बाद लड़की के भाई अपने तीन दोस्तों के साथ मिल कर दुर्गा लोहरा की हत्या करने का प्लान बनाया. दुर्गा लोहरा को शराब पीने के बहाना बना गोया गांव की नदी की ओर ले गये और गला दबा कर हत्या कर दी. दुर्गा लोहरा की हत्या के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. अनुसंधान में तीन नाबालिग व एक बालिग हालमाटी निवासी अंकित उरांव का नाम सामने आया. अंकित ने न्यायालय में पूर्व में ही सरेंडर कर दिया है. परंतु तीनों नाबालिग फरार थे. गुरुवार को पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीनों नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में गुरुवार को रिमांड होम भेज दिया.

जारी का मजदूर कर्नाटक में बंधक, मुक्त कराने की मांग

जारी.

गुमला जिला अंतर्गत जारी प्रखंड के कमलपुर गांव निवासी नुरुद्दीन अंसारी कर्नाटक के जोनपुर स्थित एक कंपनी में बंधक है. यह जानकारी खुद नुरुद्दीन ने फोन कर अपने बेटे को दी है. इसके बाद नुरुद्दीन के बेटे नसरूद्दीन अंसारी ने गुमला डीसी को लिखित आवेदन सौंप कर अपने पिता को मुक्त कराने की गुहार लगायी है. उन्होंने आवेदन में कहा है कि जिस कंपनी में उसके पिता है. उस कंपनी के मैनेजर द्वारा उसके पिता को वापस आने नहीं दिया जा रहा है. साथ ही एक ही कमरे में उसे बंद कर रखा जाता है. जबकि उसके पिता वापस घर आना चाहते हैं. बेटे ने कहा है कि उसके पिता नुरुद्दीन अंसारी एक माह पूर्व 17 अक्तूबर को जमाल अंसारी के साथ कर्नाटक के जोनपुर मजदूरी करने के लिए गये थे. वहां लगभग एक माह काम करने के बाद वहां से जमाल अंसारी घर लौट गया. जमाल अंसारी को जब दूसरी कंपनी में काम करने के लिए गाड़ी से ले जाया जा रहा था, तो वह किसी प्रकार भाग गया और वापस गांव आ गया. परंतु, उसके पिता को कंपनी के लोग आने नहीं दे रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version