पालकोट.
पालकोट थाना के सारूबेड़ा भंडारटोली निवासी गजेंद्र सिंह (40) की अपराधियों ने पत्थर से कूच कर हत्या कर दी और शव को तेतरडांड़ आंगनबाड़ी केंद्र के समीप फेंक दिया. घटना गुरुवार की रात की है. गजेंद्र सिंह मुर्गा खरीद कर घर जा रहा था, तभी घटना को अंजाम दिया गया. मृतक के पिता छोटू सिंह ने बताया कि मेरा बेटा गजेंद्र सिंह गांव के ही सारूबेड़ा बाजार से मुर्गा खरीदकर अपनी बाइक से घर लौट रहा था, तभी तेतरडांड़ आंगनबाड़ी केंद्र के पास अज्ञात अपराधियों ने पत्थर से चेहरे को कूच कर हत्या कर दी. उन्होंने बताया कि घटना के दूसरे दिन शुक्रवार की अहले सुबह पालकोट पुलिस घटनास्थल जाकर शव को कब्जे में लेते हुए पंचनामा के लिए गुमला सदर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इधर, पालकोट थाना में मृतक की धर्मपत्नी चंद्रकला देवी ने लिखित आवेदन देते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में पालकोट थानेदार मो जहांगीर ने बताया कि मामले को लेकर पुलिस अनुसंधान में लग गयी है. बहुत जल्द हत्या के आरोपी को पुलिस के गिरफ्तार कर लेगी. गजेंद्र सिंह खेताबारी कर अपने परिवार की जीविका चलाता था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है