21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्थर से कूच कर वृद्ध की हत्या

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

चैनपुर.

जनावल पंचायत के भुंडूटोली गांव के ऊपरी नाला के समीप पुलिस ने एक वृद्ध जोहन एक्का (60) का शव बरामद किया है. उसकी हत्या पत्थर से कूच कर की गयी है. घटना की सूचना मिलते चैनपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. मृतक का भतीजा अनमोल एक्का ने बताया कि मेरे चाचा जोहन एक्का का गांव के एक व्यक्ति से जमीन विवाद चल रहा था और वह व्यक्ति मेरे चाचा को जान से मारने की धमकी भी देता था. इसलिए हमें शक है कि शराब के नशे में दोनों में कहासुनी हुई होगी. इसके बाद मेरे चाचा के सिर पर पत्थर से वार कर उसकी हत्या कर दी.

कुआं में डूबने से बच्चे की मौत

पालकोट.

प्रखंड के बंगरू गांव निवासी आदित्य महली (5) की मौत कुआं में डूबने से गुरुवार की सुबह हो गयी. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार आदित्य अपने दोस्तों के साथ मछली मारने गया था. पिता लक्ष्मण महली ने कहा कि मेरा बेटा घर में था और उसे हमारे घर के अगल बगल के बच्चे खेलने के बहाने ले गये. इस दौरान मेरा बेटा कुआं में गिर गया. गिरने के बाद बच्चों ने घर आकर बताया कि आदित्य कुआं में गिर गया है. तब हम लोग कुआं गये और निकाल कर सीएचसी पालकोट लेकर आये, जहां चिकित्सकों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

वज्रपात से चैनपुर व गुमला में दो लोगों की मौत

चैनपुर.

बेंदोरा गांव में बुधवार की रात तेज बारिश के साथ वज्रपात होने से बेंदोरा गांव निवासी तेलेस्फोर बेक (67) की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर चैनपुर पुलिस घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर गुरुवार की सुबह सदर अस्पताल गुमला पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. परिजनों ने बताया कि बुधवार को तेलेस्फोर घर से भैंस चराने के लिए निकला था, तभी शाम पांच बजे तेज बारिश के साथ बिजली चमकने लगी. फिर वह भैंसों को लेकर वापस घर लौट रहा था, तभी रास्ते में अचानक वज्रपात हो गयी और उसकी चपेट में आने से तेलेस्फोर की मौत घटनास्थल पर हो ग. इधर, गुमला थाना के कुल्ही गांव में वज्रपात की चपेट में आने से गांव के सरई उरांव की मौत हो गयी, जबकि उसकी भाभी जिलानी देवी व हीरामति घायल है. घायलों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.

बाइक व ऑटो में की टक्कर में चार घायल

कामडारा.

थाना क्षेत्र के कोटबो सड़कटोली के समीप गुरुवार की दोपहर ऑटो व बाइक की भिड़ंत में चार लोग घायल हो गये. घायलों में जगजोर निवासी सरिता देवी (40), पाकरटोली निवासी महादेव नाग (58), रेड़वा निवासी सुसारन केरकेट्टा (16) व अंकित केरकेट्टा (15) शामिल हैं. स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कामडारा सीएससी लाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार सरिता देवी सब्जी विक्रेता व ऑटो चालक महादेव सब्जी लाद कर बसिया जा रहे थे. दूसरी ओर एक बाइक पर सवार होकर अंकित व सुसारन पोकला से कोटबो चर्च की ओर जा रहे थे, तभी कोटबो सड़कटोली के बीच ऑटो व बाइक की टक्कर हो गयी.

साइबर ठगों ने ठगे 55 सौ रुपये

जारी.

सिकरी पंचायत के तिल्हैइटोली गांव के एग्नेश बड़ा साइबर ठगी का शिकार हो गया. एग्नेश ने बताया कि गुरुवार की सुबह मेरे फोन पर आठ बजे मोबाइल नंबर 7258026751 से फोन आया. ठग द्वारा डीप बोरिंग व 75 हजार रुपये का लालच देकर 5500 सौ रुपये गूगल पे के माध्यम से पैसा डलवा लिया. इसके बाद कुछ देर में और फोन कर बोला कि बोरिंग गाड़ी डुमरी पहुंच चुका है. इसके लिए आपको और 8500 रुपये का भुगतान करना होगा. जब किसान पैसा व्यवस्था करने के बाद जारी ब्लॉक पहुंचा, जहां पैसा डालने से पहले ब्लॉक परिसर में दुकानदार मनोज तिग्गा के पास गया और पूरी घटना क्रम बताने के बाद मनोज ने उक्त नंबर पर बात करने से पता चला कि साइबर ठग ने ठगी कर ली है. इसके बाद ब्लॉक परिसर में उपस्थित कई लोगों के समझाने के बाद दोबारा पैसा नहीं डाले.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें