मर्डर को सुसाइड बताने वाला खुद निकला आरोपी, गुमला पुलिस ने किया गिरफ्तार, यहां जानें पूरा मामला

jharkhand news: लड़ाई-झगड़ा से तंग आकर पड़ोसी ने युवती की हत्या कर उसे सुसाइड का रूप दिया, लेकिन मृतक की मां की शिकायत पर जांच करते हुए पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2022 8:59 PM

Jharkhand news: गुमला जिला स्थित बसिया थाना के कलिगा गांव में लड़ाई-झगड़ा से तंग आकर पड़ोसी ने युवती की हत्या कर उसे सुसाइड का रूप दिया. लेकिन मृतक की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा किया. इस घटना का आरोपी पड़ोसी ही निकला. बकायदा आरोपी ने युवती की हत्या करने के बाद पुलिस को 100 नंबर पर डायल कर सुसाइड की जानकारी दी थी. पुलिस ने आरोपी को पकड़ा, तो मामले का खुलासा हुआ.

क्या है मामला

बताया गया कि कलिगा गांव की विमला मिंज के लड़ाई-झगड़ा से तंग आकर पड़ोसी ने युवती की हत्या कर दिया. इसके बाद हत्या को आत्महत्या का रूप दिया गया, लेकिन मृतक की मां की शिकायत के बाद पुलिस ने अनुसंधान किया, तो युवती की हत्या का खुलासा हुआ. यहां तक कि आरोपी ने युवती की हत्या करने के बाद पुलिस को 100 नंबर पर डायल कर युवती द्वारा सुसाइड करने की जानकारी दिया था. आरोपी ने गत तीन जनवरी, 2022 को युवती की हत्या किया था. इधर, युवती की हत्या का आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

कैसे घटना को दिया अंजाम

पुलिस के समक्ष अपने स्वीकारोक्ति बयान में रवि बेक ने कहा कि मृतक विमला मिंज द्वारा रोज मेरी मां एवं परिवार के लोगों को गाली-गलौज किया करती थी. 2 फरवरी को भी बाड़ी में सूकर घुसने को लेकर विमला ने हमलोगों को गाली-गलौज किया था. जिसके कारण 3 फरवरी को जब उसकी मां कोनबीर बाजार गयी थी. तब उसे मारने की योजना बनायी. दरवाजा खोल कर उसके घर में घुसा. जहां विमला अकेली थी. जिसे तौलिया से उसके मुंह और नाक को दबा दिया. जिससे वह बेहोश हो गयी. जिसके बाद उसे छत के सहारे टांग दिया और अपने घर चला आया. कुछ देर बाद जब उसकी मां के रोने की आवाज आयी, तो अपनी गलती छिपाने के लिए खुद ही 100 नंबर पर डाल कर पुलिस को सूचना दिया था.

Also Read: गुमला समेत 3 जिलों में नाबालिग से दुष्कर्म मामले में 3 आरोपी गिरफ्तार, रांची के महिला थाना में हुआ था FIR
मृतक की मां ने लगायी थी गुहार

मालूम हो कि इस मामले को लेकर मृतक की मां ने गुमला एसपी को लिखित आवेदन देकर न्याय कि गुहार लगायी थी. जिसके बाद वरीय पदाधिकारियों के निर्देश पर थानेदार छोटू उरांव एवं एसआई मंटू कुमार द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का उदभेदन कर आरोपी रवि बेक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला.

Next Article

Exit mobile version