Prabhat Khabar Explainer : गुमला एसपी डॉक्टर एहतेशाम वकारीब की अगुवाई में पुलिस आईटी सेल द्वारा लगातार बेहतर कार्य किया जा रहा है. इसी का नतीजा है कि पिछले दो साल में गुम हुए लाखों रुपये के कीमती मोबाइल रिकवर कर लिए गए हैं. ये जानकारी प्रशिक्षु डीएसपी प्रदीप प्रणव ने सोमवार को थाना परिसर में प्रेसवार्ता में दी. उन्होंने जिले के सभी थानों में मोबाइल गुम होने से संबिधत दर्ज सनहा के अनुसंधान में तकनीकी शाखा के सहयोग से दो साल में बरामद 42 मोबाइल की जानकारी दी. इसके साथ ही संबंधित मोबाइल धारकों के कागजातों का सत्यापन कर उनके बीच वितरण कर दिया. नवरात्रि के पहले दिन गुम मोबाइल मिलने से लोग खुश दिखे.
दो साल में 42 मोबाइल रिकवर
डीएसपी व थानेदार मनोज कुमार ने कहा कि तकनीकी शाखा के सहयोग से मोबाइल बरामद करना पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. मोबाइल गुम होने के बाद लोगों में यह आम धारणा बन गयी थी कि अब उनका मोबाइल नहीं मिलेगा. वर्ष 2020 से अब तब गुम मोबाइल को रिकवर करने के लिए तकनीकी शाखा का सहयोग लिया गया. दो वर्षों में अब तक गुम हुए 42 मोबाइल रिकवर हुए हैं. मोबाइल के इएमआइ नंबर के द्वारा मोबाइल रिकवर किया गया है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
Also Read: Durga Puja 2022: प्रभात खबर अखबार से देवघर में बना अनोखा दुर्गा पूजा मंडप, खूबसूरती देखते रह जायेंगे
इन लोगों का हुआ था मोबाइल गुम
जिन लोगों का मोबाइल गुम हुआ था. उनमें से फादर जेफरीन, सीमा देवी, मासूम एक्का आदि ने कहा कि पुलिस का यह प्रयास काफी अच्छा है. मोबाइल गुम होने के बाद उनकी परेशानी बढ़ गयी थी. वे लोग उसके मिलने की उम्मीद छोड़ चुके थे. थाना में इस संबंध में सनहा दर्ज करा दिया गया था. अब नवरात्रि के पहले दिन उनका गुम मोबाइल मिलने से खुशी हो रही है. पुलिस ने उन्हें दशहरा के उपहार स्वरूप मोबाइल लौटाया.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला