24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला में उग्रवादियों का तांडव, बसिया-सिसई सड़क निर्माण के लिए बने कैंप पर किया हमला, कई कर्मियों को पीटा

उग्रवादियों ने लेवी की मांग को लेकर सिसई व बसिया सड़क का निर्माण कार्य बंद करने की धमकी दी और कैंप में खड़ी गाड़ियों पर हमला कर दिया. उस वक्त कई कर्मचारी सो रहे थे.

गुमला : लंबे अरसे के बाद उग्रवादियों ने एक बार फिर गुमला जिले के बसिया में अपनी दस्तक दी है. बसिया व सिसई प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क निर्माण के लिए बनाये गये कैंप पर उग्रवादियों ने हमला किया है. कई गाड़ियों का शीशा तोड़ डाले गये. कैंप में सो रहे कर्मचारियों को पीटा गया है. घटना मंगलवार की सुबह चार साढ़े चार बजे के बीच की बतायी जा रही है. सड़क की लागत 60 करोड़ रूपये से अधिक की है.

उग्रवादियों ने क्यों किया हमला

बताया जा रहा है कि अहले सुबह 10 से 12 की संख्या में हथियारबंद उग्रवादी आये थे. लेवी की मांग को लेकर सिसई व बसिया सड़क का निर्माण कार्य बंद करने की धमकी दी और कैंप में खड़ी गाड़ियों पर हमला कर दिया. उस वक्त कई कर्मचारी सो रहे थे. उग्रवादियों के पहुंचने के बाद सभी की नींद टूट गयी. इसके बाद उग्रवादियों ने सभी कर्मचारियों को घेरकर पीटने लगे. छह कर्मचारियों को चोट लगी है. बाकी कर्मचारी उग्रवादी हमला सुनते ही कैंप से भाग खड़े हुए. अभी तक कई फरार कर्मचारी कैंप में वापस नहीं लौटे हैं.

उग्रवादियों ने कितने रुपये लेवी की मांग की थी

यहां बता दें कि गुमला जिले के बसिया प्रखंड के पोकटा गांव के समीप विनोद जैन कंस्ट्रक्शन द्वारा पुल बनवाया जा रहा है. पुल का काम अधूरा है. सूचना के अनुसार उग्रवादियों ने 40 लाख रुपये लेवी की मांग की थी. लेवी नहीं मिलने के बाद मंगलवार की सुबह नारेकेला जंगल की ओर से एक दर्जन उग्रवादी पुल निर्माण स्थल के समीप बने कैंप पर पहुंचे और हमला कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर बसिया अनुमंडल के एसडीपीओ मो नजीर, इंस्पेक्टर व थानेदार घटना स्थल पहुंचे. फिलहाल घायल कर्मचारियों से पूछताछ की जा रही है. सड़क निर्माण में लगे कर्मचारियों में दहशत का माहौल है.

Also Read: झारखंड के गुमला से छत्तीसगढ़ के पत्थलगांव जाना होगा आसान, बनेगा 4 लेन हाई-स्पीड कॉरिडोर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें