Jharkhand Naxal News: नक्सलियों की तलाश में जंगलों में घुसे गुमला एसपी, ग्रामीणों ने सुनायी पीड़ा
गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब ने घाघरा प्रखंड के विमरला व नौनी पुलिस पिकेट का निरीक्षण किया. इसके साथ ही जंगली इलाकों में नक्सलियों की तलाश में अभियान भी चलाया. हालांकि इस दौरान नक्सली नहीं मिले. गुमला एसपी ने जंगल व पहाड़ों में बसे गांव के लोगों से मुलाकात की और उनका दुख-दर्द जाना.
Jharkhand Naxal News: गुमला में अभी भी कुछ गिने-चुने नक्सली बचे हुए हैं, जिन्हें पकड़ने या मुठभेड़ में मार गिराने के इरादे से गुमला पुलिस लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है. इसी अभियान के तहत गुरुवार को गुमला के पुलिस अधीक्षक (एसपी) डॉ एहतेशाम वकारीब ने घाघरा प्रखंड के विमरला व नौनी पुलिस पिकेट का निरीक्षण किया. इसके साथ ही जंगली इलाकों में नक्सलियों की तलाश में अभियान भी चलाया. हालांकि इस दौरान नक्सली नहीं मिले. गुमला एसपी ने जंगल व पहाड़ों में बसे गांव के लोगों से मुलाकात की और उनका दुख-दर्द जाना.
जंगल में पहुंचे गुमला एसपी
झारखंड के गुमला जिले में पुलिस नक्सलियों के खिलाफ अभियान पर निकली. इस क्रम में एसपी खुद जंगलों में पहुंचे और इस क्रम में ग्रामीणों से भी मुलाकात की और उनकी पीड़ा सुनी. गुमला एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब ने कहा कि विमरला व नौनी पुलिस पिकेट में पदस्थापित पदाधिकारियों व कर्मियों को नक्सल संबंधित आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है. नक्सली दस्ता की गतिविधि की जानकारी ली गयी. मौके पर सीआरपीएफ-218 बटालियन व गुमला पुलिस के कई अधिकारी थे. आपको बता दें कि विमरला व नौनी का इलाका जंगल व पहाड़ी है. इस कारण एसपी व अन्य अधिकारी मोटर साइकिल से इलाके में घुसे थे. इन्होंने जंगल व पहाड़ी रास्ता तय किया.
नक्सली संगठन भाकपा माओवादी गिन रहा अंतिम सांस
नक्सल अभियान के दौरान कुछ जगह पर बाइक भी नहीं जा सकती थी. उन जगहों पर एसपी सहित अन्य अधिकारी पैदल पहुंचे और इलाके की जानकारी ली. आपको बताते चलें कि गुमला जिले में अब नक्सली संगठन भाकपा माओवादी अंतिम सांस गिन रहा है. पुलिस के लगातार अभियान से नक्सली दूसरे इलाके में जाकर छिप गये हैं. हालांकि, कुछ नक्सलियों के गुमला में भ्रमण की सूचना है.
रिपोर्ट : दुर्जय पासवान, गुमला