Jharkhand Naxal News (दुर्जय पासवान-गुमला) : झारखंड के गुमला जिला अंतर्गत चैनपुर व डुमरी के सीमावर्ती नवगाई गांव के अपरशंख जलाशय परियोजना के दायीं नहर का काम करा रहे ठेकेदार के अस्थायी कैंप पर नक्सलियों ने हमला कर दिया. घटना दोपहर 2 बजे की है. नक्सलियों की संख्या 40 से 50 थी. सभी हथियारों से लैस थे. नक्सलियों ने कैंप में तैनात आधा दर्जन कर्मचारियों के साथ जमकर मारपीट भी की. वहीं, 4 गाड़ियों का शीशा भी तोड़ दिया. दायीं नहर का काम 10 करोड़ रुपये से हो रहा है. नक्सलियों ने काम बंद करा दिया.
पुलिस के अनुसार, JJMP के नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया है. पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर सभी गाड़ियों को थाना ले आयी है. साथ ही नक्सलियों ने किस कारण से ठेकेदार के वाहनों को क्षतिग्रस्त किया और कर्मचारियों को पीटा. इसकी पुलिस जांच कर रही है.
अपरशंख डैम के दायीं नहर का काम ठेकेदार तासिम खान करा रहा है. उसके साइड पर दिनदहाड़े 40 से 50 JJMP के हथियारबंद दस्ता ने जमकर उत्पात मचाया. कार्य में लगे पोकलेन मशीन, जेसीबी मशीन व दो हाईवा में जमकर तोड़फोड़ किया. इतना ही नहीं चालकों को भी जमकर पीटा गया. गंभीर रूप से घायल दो ड्राइवर को इलाज के लिए गुमला सदर अस्पताल भेज दिया गया है. वहीं, 4 लोगों को आंशिक चोट लगी है.
Also Read: झारखंड के जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने प्लाज्मा ऐप किया लॉन्च, कोरोना संक्रमितों को मिलेगा लाभ
घटना की जानकारी मिलने के बाद चैनपुर थाना प्रभारी अमित कुमार चौधरी व डुमरी थाना प्रभारी मनीष कुमार संयुक्त रूप से टीम गठित डैम मुख्य नहर पहुंचे. क्षतिग्रस्त किये गये वाहनों को सुरक्षा के बीच चैनपुर लाया गया. चैनपुर थाना प्रभारी अमित चौधरी के अनुसार इस मामले की लिखित शिकायत ठेकेदार द्वारा अभी तक थाना में नहीं दिया गया है.
जानकारी के अनुसार, इस घटना को अंजाम देने के पीछे लेवी मुख्य कारण बताया जा रहा है. ठेकेदार के कर्मियों ने मारपीट में जख्मी लोगों के नाम बताने से इनकार किया. बता दें कि 3 माह पूर्व जल संसाधन विभाग चैनपुर-वन से लगभग 10 करोड़ का टेंडर निकाला गया था जो कई श्रेणियों में बांटा गया था. कई ठेकेदार कार्य लेकर काम शुरू किया है.
पुलिस अधीक्षक एचपी जनार्दनन ने कहा कि अपरशंख जलाशय के समीप संवेदक की गाड़ी को क्षतिग्रस्त करने के पीछे जेजेएमपी के उग्रवादियों का हाथ है. पुलिस पूरे मामले की जांच करते हुए उग्रवादियों के खिलाफ अभियान चला रही है.
Posted By : Samir Ranjan.