झारखंड : गुमला के एक गुफा में नक्सलियों ने छिपाकर रखा था हथियार, सुरक्षा बलों ने किया बरामद

गुमला के रायडीह स्थित लूदाम कोठाटोली पहाड़ के गुफा में छिपाकर रखे गये नक्सलियों के हथियार को सुरक्षा बलों ने बरामद किया है. सीआरपीएफ-218 बटालियन और झारखंड पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चलाये जा रहे अभियान के दौरान सफलता मिली है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 29, 2023 6:05 PM

गुमला, दुर्जय पासवान : सीआरपीएफ-218 बटालियन द्वारा चलाये गये ऑपरेशन में सुरक्षा बलों को नक्सलियों के खिलाफ सफलता मिली है. गुमला जिला अंतर्गत रायडीह थाना के लूदाम कोठाटोली के पहाड़ के गुफा में छिपाकर रखा हुआ हथियार सुरक्षा बलों ने बरामद किया है. इसमें देसी कटटा, गोली सहित कई सामान है. हालांकि, बरामद सामान भाकपा माओवादी या फिर पीएलएफआई का है. यह स्पष्ट नहीं हुआ है. लेकिन, बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने ही इन हथियारों को छिपाकर रखा था. गुप्त सूचना के आधार पर सीआरपीएफ ने कार्रवाई करते हुए हथियार व गोली बरामद किया है.

सीआरपीएफ 218 बटालियन और गुमला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

बता दें कि सीआरपीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि लूदाम कोठाटोली पहाड़ के गुफाओं में नक्सलियों ने हथियार छिपाकर रखा है. गुप्त सूचना मिलने के बाद सीआरपीएफ 218 बटालियन और गुमला पुलिस ने संयुक्त रूप से टीम का गठन किया. इसके बाद लूदाम कोठाटोली के जंगल और पहाड़ों की घेराबंदी की. सीआरपीएफ-218 क्विक एक्शन टीम द्वारा सर्च एंड डिस्ट्रॉय ऑपरेशन चलाया गया. जिसका नेतृत्व 218 बटालियन के कमांडेंट मो खालिद खान ने किया. साथ में सेकेंड इन कमांड संजय त्रिपाठी, एएसपी ऑपरेशन मनीष कुमार और रायडीह थाना प्रभारी अमित कुमार थे. सूचना के आधार पर इलाके को सीआरपीएफ के डॉग स्क्वाड और डीएसएमडी से घेराबंदी कर चेक किया गया. जिसमें पथरीली गुफा में नक्सलियों द्वारा हथियार और गोली छुपाया गया था, जिसे बरामद किया गया.

अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

बरामद हथियार के मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ रायडीह थाने में केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि दो जंगल एवं पहाड़ से घिरे गुफा से अवैध हथियार एवं गोली बरामद हुआ है. दिनभर ऑपरेशन चला. दोपहर में हथियार व गोली मिला है.

Also Read: झारखंड : कुआं में गिरा जंगली भालू, सीढ़ी लगाकर ऐसे किया गया रेस्क्यू

बरामद समान इस प्रकार है

315 बोर का देसी कट्टा एक पीस, 5.56 इंसास राइफल की गोली चार पीस, 315 बोर का क्षतिग्रस्त बैरल एक पीस. 7.62 एसएलआर राइफल की गोली एक पीस, एके-47 राइफल की छह पीस गोली, 315 बोर का जिंदा गोली दो पीस, एक खोखा, आर्मिंग रिंग एक पीस, ट्यूब लोंचिंग पिन एक पीस, बिना ढक्कन का प्लास्टिक का टिफिन एक पीस बरामद हुआ है.

छापामारी टीम में अधिकारी

सीआरपीएफ-218 बटालियन के कमांडेंट मो खालिद खान, सीआरपीएफ-218 बटालियन के टू-आईसी संजय त्रिपाठी, अभियान पुलिस उपाधीक्षक मनीष कुमार, रायडीह थाना प्रभारी अमित कुमार, सीआरपीएफ के सशस्त्र बल, रायडीह थाना के सैट-11 के सशस्त्र बल के जवान थे.

नक्सलमुक्त हो चुका है इलाक

बता दें कि लूदाम कोठाटोली का जंगली और पहाड़ी इलाका आज से पांच साल पहले तक भाकपा माओवादी और पीएलएफआई का क्षेत्र हुआ करता था. इस क्षेत्र के लोग डर में जीते थे. लेकिन, सीआरपीएफ-218 बटालियन के लगातार अभियान से अब यह क्षेत्र नक्सलमुक्त हो चुका है. पांच साल से इस क्षेत्र में नक्सली घटना नहीं के बराबर घटी है.

Also Read: झारखंड का एक ऐसा गांव जहां के कई घरों में आज भी लटके हैं ताले, जानें कारण

Next Article

Exit mobile version