23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: नक्सलियों की अब खैर नहीं, गुमला, खूंटी और सिमडेगा पुलिस ने बनायी संयुक्त रणनीति

नक्सलियों पर नकेल कसने के लिए गुमला, खूंटी और सिमडेगा पुलिस संयुक्त रूप से अभियान चलाएगी. इसको लेकर गुरुवार को तीनों जिलों के पुलिस अधिकारियों की बैठक हुई. इस बैठक में अपराध नियंत्रण को लेकर गहन मंथन हुई. वहीं, नक्सलियों के खिलाफ रणनीति बनायी गयी.

गुमला, दुर्जय पासवान : नक्सलियों के खिलाफ गुमला, खूंटी और सिमडेगा पुलिस मिलकर अभियान चलायेगी. इसके लिए तीनों जिला की पुलिस ने रणनीति बनायी है. अभियान को लेकर बसिया प्रखंड कार्यालय के सभागार में अंतर जिला पुलिस पदाधिकारियों की बैठक हुई. जिसमें गुमला, सिमडेगा एवं खूंटी जिले के पुलिस अधीक्षक सहित वरीय पुलिस पदाधिकारियों की उपस्थिति में उग्रवादी गतिविधियों पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाने सहित अन्य कई गंभीर मुद्दों पर चर्चा की गयी.

हुई गहन मंत्रणा

बैठक के दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं आदान-प्रदान किये और उस पर गहन मंत्रणा भी की. इसके साथ कि गुमला, सिमडेगा एवं खूंटी के पुलिस अधीक्षक तथा अन्य पुलिस पदाधिकारियों ने क्षेत्र में माओवादी, पीएलएफआइ एवं अन्य आपराधिक समस्या पर मंथन कर इसमें सतर्कता बढ़ाने और सूचनाओं के त्वरित आदान-प्रदान पर सहमति बनी.

कई मामलों पर हुई चर्चा

गुमला के पुलिस अधीक्षक डॉ एहतेशाम वकारीब ने बताया कि बैठक में सिमडेगा पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार सहित तीनों जिले के एसडीपीओ, इंस्पेक्टर, थाना प्रभारियों के साथ बैठक कर माओवादी, पीएलएफआइ एवं सड़क पर होने वाली लूट पर कैसे आपस में समन्वय स्थापित कर कांडों का उद्भेदन हो सके एवं इस पर अंकुश लग सके. इस पर चर्चा किया गया. उन्होंने बताया कि इस बैठक के माध्यम से तीनों जिलों के पुलिसकर्मियों को सूचनाओं के आदान प्रदान को आसान बनाने एवं साथ मिलकर सभी तरह के आपराधिक मामलों के खिलाफ कार्रवाई कर जिलों के शांति व्यवस्था को बनाये रखने पर भी चर्चा हुई.

Also Read: Jharkhand News: गुमला के पतिया गांव में 80 डिसमिल जमीन में हो रही थी अफीम की खेती, पुलिस ने किया नष्ट

बैठक में इनकी रही उपस्थिति

इस बैठक में गुमला एसपी एहतेशाम वकारीब, सिमडेगा एसपी सौरभ कुमार, बसिया एसडीपीओ विकास आनंद लागुरी, इंस्पेक्टर एसएन मंडल, खूंटी डीएसपी दिग्विजय सिंह, एसडीपीओ सिमडेगा, थाना प्रभारी कामडारा, कुरकुरा, बसिया, पालकोट, पाकरटांड, कोलेबिरा, बानो, महाबुआंग, ओड़गा ओपी तथा सिमडेगा जिला से आये अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें