घाघरा (गुमला) दुर्जय पासवान : गुमला घाघरा के सेरेंगदाग माइंस में माओवादियों ने हमला कर दिया. खबर है कि आठ गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया गया. एक गाड़ी पर बम से हमला किया गया. माओवादियों ने एक पर्चा छोड़ कर घटना की जिम्मेदारी ली है. इधर, घटना की सूचना पर मंगलवार की सुबह एसपी, एसएसपी सहित कई अधिकारी पहुंचे. जानकारी के अनुसार माओवादी कमांडर रवींद्र गंझू ने अपने दस्ते के साथ घटना को अंजाम दिया है.
मालूम हो कि इलाके में करीब पांच साल के बाद नक्सलियों ने फिर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. पांच सालों से शांत बैठे नक्सली फिर सक्रिय हो गए हैं. नक्सलियों ने गुमला के घाघरा सेरेंगदाग माइंस स्थित सतकोनवा में हमला किया है. पुराना पुलिस पिकेट सतकोनवा में खड़ी एक दर्जन वाहनों को आग के हवाले कर दिया. हालांकि, घटना स्थल पर आठ गाड़ियों में आग लगा हुआ पाया गया, जबकि चार-पांच गाड़ियों को आग लगने के बाद घटना स्थल से हटा दिया गया है. नक्सलियों ने एक गाड़ी पर बम से हमला किया है.
बताया जा रहा है कि कुख्यात माओवादी कमांडर रवींद्र गंझू ने अपने दस्ते के साथ घटना को अंजाम दिया है. घटना स्थल से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब एक से दो बजे के बीच नक्सली पहुंचे. उस वक्त चार मजदूर पुराना पुलिस पिकेट में सो रहे थे. नक्सलियों ने उन मजदूरों को उठाया. डीजल मांगकर सभी गाड़ियों में आग लगा दी. साथ ही मजदूरों को पर्चा देते हुए माइंस क्षेत्र में काम बंद रखने की धमकी दिया है. आग लगाने के बाद नक्सली निकल गए.
Also Read: चतरा में TSPC के सब जोनल कमांडर सहित पांच उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार जब्त