गुमला के केओ कॉलेज में एनसीसी का एनुअल ट्रेनिंग कैंप शुरू, 28 तक चलेगा
46-झारखंड बटालियन एनसीसी द्वारा 22 से 28 फ़रवरी तक केओ कॉलेज में एनुअल ट्रेनिंग कैंप (एटीसी) हो रहा है. जिसका उदघाटन मंगलवार को किया गया.
46-झारखंड बटालियन एनसीसी द्वारा 22 से 28 फ़रवरी तक केओ कॉलेज में एनुअल ट्रेनिंग कैंप (एटीसी) हो रहा है. जिसका उदघाटन मंगलवार को किया गया. कैंप में गुमला एवं सिमडेगा के सीनियर डिवीजन तथा सीनियर विंग कैडेट भाग ले रहे हैं.
कैडेट्स के डॉक्यूमेंटेशन व कैंप सेटिंग की कार्रवाई के साथ शिविर शुरू किया गया. एनसीसी के कमान अधिकारी लेफ़्टिनेंट कर्नल सुदीप सिन्हा ने कहा कि सेना एवं अर्द्धसैनिक बलों के पश्चात देश की सबसे महत्वपूर्ण रक्षा पंक्ति एनसीसी है. कैंप में आपको सेना के अनुशासन की झलक मिलेगी. आपको यह कैंप जीवन में कुछ पाने को प्रेरित करेगा.
उन्होंने कहा कि कई प्रैक्टिकल पहलुओं को ऑनलाइन प्रशिक्षण से नहीं सिखाया जा सकता है. कैंप का मुख्य उद्देश्य प्रैक्टिकल कक्षाएं हैं. उन्होंने कहा कि कैडेटस को जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारित कर भविष्य निर्माण के लिए अथक परिश्रम करना चाहिए. कैंप के दौरान कैडेटों को ऑब्सटेकल ट्रेनिंग, वेपन ट्रेनिंग, फायरिंग, मैप रीडिंग, ड्रील आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसके अलावा कैडेटों को फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट, सामाजिक कार्य आदि का प्रशिक्षण दिया जायेगा. मौके पर सूबेदार मेजर टेक बहादुर मल्ला, सूबेदार वीर बहादुर यादव, सूबेदार महेंद्र सिंह सहित कैडेट्स शामिल थे.