एनसीसी के कैडेट्सों ने एसपी व एसडीपीओ को सौंपा होली का ग्रिटिंग कार्ड्स
डीएवी पब्लिक स्कूल के झारखंड बटालियन एनसीसी ट्रूप संख्या 18/46 के एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थियों ने एसपी शंभु कुमार सिंह व एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव को होली ग्रीटिंग कार्ड्स भेंट किया

13 गुम 8 में एसपी के साथ कैडेट्स गुमला. डीएवी पब्लिक स्कूल के झारखंड बटालियन एनसीसी ट्रूप संख्या 18/46 के एनसीसी कैडेट्स एवं विद्यार्थियों ने एसपी शंभु कुमार सिंह व एसडीपीओ सुरेश प्रसाद यादव को होली ग्रीटिंग कार्ड्स भेंट किया. 46 झारखंड बटालियन एनसीसी कमान अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल पीबी शर्मा ने इस एक्टिविटी के लिए सभी को बधाई दी है. एसपी शंभु कुमार सिंह ने जूनियर डिवीज़न व जूनियर विंग कैडेट्स द्वारा बनाये गये कार्डस की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह की गतिविधियां न सिर्फ़ बच्चों की रचनात्मक क्षमता को बढ़ाती है. बल्कि उनके देश भक्ति के जज्बे को भी दर्शाती है. इस एक एक्टिविटी से पता चलता है कि आप राष्ट्र के प्रति कितने ज़्यादा चिंतनशील हैं. एचएम डॉ रमाकांत साहू ने कहा कि जब हम समाज के प्रति संवेदनशील होते हैं. तो शिक्षा का वास्तविक लक्ष्य पूरा होता है. बच्चों के साथ उपस्थित सहायक एनसीसी अधिकारी सेकेंड ऑफ़िसर अभिजीत झा ने बताया कि पिछले छह वर्षों में हमारे द्वारा सेना के विभिन्न यूनिट्स, सीआरपीएफ़, पुलिस, इसरो को लगभग दस हज़ार ग्रीटिंग कार्ड्स, मास्क, नो प्लास्टिक कैंपेन के तहत कलाकृति युक्त थैले आदि भेजे गये हैं. इस कार्य में शिक्षक पार्थ प्रतिम मैती, संजुक्ता खटुआ समेत कई शिक्षकों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है