Loading election data...

NCERT के प्रोफेशनल असिस्टेंट ख्रीस्तोफर कुजूर से बस में नशीला पदार्थ सुंघाकर छिनतई, रांची से जा रहे थे गुमला

बसिया थाने में दिए आवेदन में ख्रीस्तोफर कुजूर ने कहा है कि वे दिल्ली एनसीईआरटी में प्रोफेशनल असिस्टेंट हैं. 27 मई को वे रांची एयरपोर्ट से उतरकर अपने गांव रायकेरा आने के लिए रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड से यादगार नामक यात्री बस पर बैठे. कुछ दूर जाकर उन्हें नशीला पदार्थ सुंघा दिया गया और छिनतई कर ली गयी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2023 8:26 PM
an image

गुमला जिला अंतर्गत बसिया थाना स्थित मोरंग पंचायत के रायकेरा गांव निवासी दिल्ली एनसीईआरटी के प्रोफेशनल असिस्टेंट ख्रीस्तोफर कुजूर ने बसिया थाने में आवेदन देकर यात्री बस में अज्ञात व्यक्ति द्वारा नशीला पदार्थ सुंघाकर छिनतई करने के आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है.

बसिया थाने में दिए आवेदन में ख्रीस्तोफर कुजूर ने कहा है कि वे दिल्ली एनसीईआरटी में प्रोफेशनल असिस्टेंट हैं. 27 मई को वे रांची एयरपोर्ट से उतरकर अपने गांव रायकेरा आने के लिए रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड से यादगार नामक यात्री बस पर बैठे. तभी बस चलने लगी. कुछ देर के बाद नामकुम के आसपास छिनतई करने वाला व्यक्ति द्वारा नशीला पदार्थ सुंघा दिया गया. इससे वे बेहोश हो गये. ट्रॉली बैग के अंदर 12 हजार रुपये, पर्स, आधार कार्ड, पैन कार्ड, एटीएम कार्ड तथा एनसीईआरटी का आईडी कार्ड, मोबाइल सहित कई और सामान की छिनतई कर ली गयी.

Also Read: UPSC CSE PT 2023: रांची के 56 उपकेंद्रों पर हुई सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा, सुरक्षा के थे कड़े इंतजाम

बेहोशी की स्थिति में ख्रीस्तोफर कुजूर यादगार बस से पतुरा गांव में ना उतरकर सिमडेगा के गांगूटोली पहुंच गये. गांगूटोली पहुंचने पर बस ड्राइवर और कंडक्टर द्वारा उनसे पूछा गया तो उन्होंने अपना घर रायकेरा बताया. इसके बाद कंडक्टर द्वारा किंदिरकेला के एक एजेंट को फोन कर उनके घर पर सूचित किया गया. बस कंडक्टर का कहना है कि साथ में जो लड़का बैठा था. वह बसिया देवी गुड़ी चौक पर उतरा था. वह गोरा सा लड़का है. ख्रीस्तोफर ने थाना प्रभारी से इस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर छिनतई करने वाले को अरेस्ट करने की मांग की है.

Also Read: झारखंड: डायन-बिसाही में देवर ने भाभी को कुल्हाड़ी से काट डाला, आरोपी अरेस्ट

Exit mobile version