Loading election data...

एनडीए व इंडिया गठबंधन के नेता स्वार्थी हैं : वृंदा करात

सीपीआइएम की पोलित ब्यूरो सदस्य सह पूर्व सांसद वृंदा करात ने बुधवार को थाना मैदान में चुनावी सभा की

By Prabhat Khabar News Desk | November 8, 2024 5:59 PM

8 गुम 26 में वृंदा करात व अन्य लोग प्रतिनिधि, सिसई सीपीआइएम की पोलित ब्यूरो सदस्य सह पूर्व सांसद वृंदा करात ने बुधवार को थाना मैदान में चुनावी सभा की और पार्टी प्रत्याशी मधुवा कच्छप के लिए लोगों से वोट मांगा. इस दौरान उन्होंने ने कहा कि सीपीआइएम हमेशा से किसान मजदूर की हक की आवाज उठाते आयी है. इनके हक के लिए लड़ती रहेगी. उन्होंने एनडीए और इंडिया गठबंधन पर हमला करते हुए कहा कि दोनों पार्टी यहां के भोले भाले लोगों को बरगला कर सत्ता सुख भोगते आ रहा हैं. पर जिस विश्वास के साथ जनता इन्हें सत्ता तक पहुंचती है. वैसा उन्होंने जनता के लिए कुछ नहीं किया. प्रत्याशी मधुवा कच्छप ने कहा कि किसान मजदूर पलायन कर रहे हैं. सरकारी कार्यालय में भ्रष्टाचार हावी है. विधानसभा क्षेत्र में आदिवासियों की बहुलता है. मुखिया, विधायक और सांसद आदिवासी ही बनते आ रहे हैं. जिसके बावजूद आज भी क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया है. इससे पूर्व वृंदा करात ने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ पैदल जनसंपर्क अभियान चलाया. मौके पर प्रफुल लिंडा, प्रकाश बिप्लव, शंकर उरांव, आयता उरांव, लखवा उरांव तुरिया उरांव, अनिल उरांव, सोमा उरांव, चंद्रदेव उरांव, राजकमल उरांव, अवतार उरांव सहित सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version