पड़ोसी ने दो भाइयों को पीटा, थाना में की शिकायत
थाना में की शिकायत
गुमला.
शहर के करमटोली रोड गणेश मंदिर के समीप दो भाइयों के साथ मारपीट की गयी है. गुमला सदर अस्पताल में इलाज के बाद स्थिति ठीक है. इस संबंध में जीतेंद्र कुमार सोनी ने गुमला थाना को मारपीट करने के संबंध में लिखित आवेदन सौंपा है. जीतेंद्र कुमार ने कहा है कि उसका पड़ोसी किसलय कुमार घर के समीप अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहा था. जब जीतेंद्र व उसके भाई ने विरोध किया, तो दोनों पर अचानक हमला कर घायल कर दिया. जीतेंद्र ने कहा कि मारपीट की सूचना गुमला पुलिस को दी गयी. पीसीआर वाहन से पुलिस अधिकारी व जवान पहुंचे, परंतु पुलिस के सामने भी मारपीट करते हुए घायल कर दिया. उन्होंने दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग की है. लिखित आवेदन मिलने के बाद गुमला थाना की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.कुआं में डूबने से बच्ची की मौत
गुमला.
शहर से सटे करौंदी गांव में कुआं में डूबने से बबलू नायक की तीन वर्षीय बेटी काव्या कुमारी की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि काव्या अपनी मां के साथ थी. परंतु, कुछ देर के लिए उसकी मां कुछ काम से कहीं गयी थी. इसके बाद काव्या कुआं की ओर चली गयी व वह गिर गयी. जब काव्या की तलाश की गयी, तो कुआं में झांका गया. इसके बाद कुछ युवक कुआं में छलांग लगा कर काव्या को बाहर निकाले और अस्पताल लाये, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया.महिला ने खाया कीटनाशक, रेफर
घाघरा.
चेगरी गांव निवासी 30 वर्षीय रंथी देवी ने कीटनाशक दवा ली, जिससे उसकी स्थिति गंभीर हो गयी. घाघरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए गुमला अस्पताल रेफर कर दिया गया. रंथी की मां शनियारो देवी ने बताया कि मेरी बेटी का पति हमेशा शराब पीकर धुत रहता है, जिससे तंग आकर रंथी ने कीटनाशक दवा खा ली.ट्रक की चपेट में आने से बालक घायल
गुमला.
शहर के पालकोट रोड हिंदुस्तान होटल के समीप ट्रक की चपेट में आने से स्कूटी सवार बिरसा मुंडा एग्रो पार्क के समीप निवासी सूर्यांश प्रकाश (13) घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे सदर अस्पताल गुमला भिजवाया गया, जहां इलाज चल रहा है. सूर्यांश प्रकाश अपने पिता के साथ स्कूटी में सवार होकर गणेश पूजा घूमने निकला था. पालकोट रोड के समीप ट्रक की चपेट में आने से घायल हो गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है