14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : गुमला के आंजनधाम में न नक्सलियों का खौफ और न कोई डर, अंजनी लाल के दर्शन कर भक्त हुए निहाल

गुमला का आंजनधाम गुरुवार को राम भक्तों से पटा रहा. नक्सल प्रभावित इस क्षेत्र में न नक्सलियों का खौफ और न किसी का डर. भक्त बेखौफ अंजनी मां और हनुमान के दरबार पहुंचे. पूजा-अर्चना कर सुख, शांति और समृद्धि की कामना की.

गुमला, दुर्जय पासवान : गुमला से 20 किमी दूर पहाड़ और जंगल के बीच स्थित आंजनधाम गुरुवार को रामभक्तों से पटा हुआ था. यह इलाका पूरी तरह घोर उग्रवाद प्रभावित है. गुरुवार को तेज धूप थी. धूप से कंठ सूख रहे थे. फिर भी लोगों में उत्साह था. हनुमान की जन्मस्थली आंजनधाम जयश्री राम और बजरंग बली के नारों से गूंज उठा. आंजनधाम में हजारों भक्तों ने माथा टेका. सुख, शांति एवं समृद्धि के लिए प्रार्थना की. अवसर था महारामनवमी पर्व का.

भक्त बेखौफ अंजनी मां व हनुमान के दरबार पहुंचे

सुबह छह बजे से ही भक्तों की भीड़ पहाड़ की चोटी पर स्थित मुख्य मंदिर और आंजन गांव के मंदिर में उमड़ने लगी थी. देर शाम तक पूजा पाठ का दौर चला. अन्य वर्षो की अपेक्षा इस वर्ष भक्तों की भीड़ काफी देखी गयी. न नक्सली खौफ न किसी का भय. भक्त बेखौफ अंजनी मां व हनुमान के दरबार पहुंचे. क्या वृद्ध, पुरुष, बच्चें, महिला और क्या युवक सभी दो किमी पैदल चलकर मुख्य मंदिर पहुंचे. कुछ लोग वाहन से पहाड़ पर चढ़े. लोगों ने भक्तिभाव के साथ पूजा पाठ किया.

माता अंजनी की गोद में बैठे बालक हनुमान

इस वर्ष मुख्य मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. माता अंजनी की गोद में बैठे बालक हनुमान को आकर्षक ढंग से श्रृंगार किया गया था. अंजनी लाल के दर्शन कर भक्त खुश नजर आये. आंजन का पूरा जंगल घंट, शंख की आवाज से गूंज उठा. पवन पुत्र हनुमान, माता अंजनी की जय, जय श्रीराम, जय बजरंग बली, आदि नारों से पूरा वातावरण गूंजता रहा. वहीं अधिवक्ता अरुण कुमार द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया.

Also Read: Ram Navami: राम दरबार में सीएम हेमंत सोरेन, राज्य की उन्नति और खुशहाली की कामना की, देखें Pics

पुराने अस्त्र-शस्त्र की पूजा

आंजन गांव में प्राचीन अखाड़ा है. यहां 206 वर्षो से पूजा करने की प्राचीन परंपरा जीवित है. परंपरा के अनुसार आदिवासी समाज के लोग यहां हनुमान की तरह लंगोटा बांधकर पूजा करते हैं. पूजा करने वालों ने बताया कि यहां हमारे पूर्वजों ने भगवान हनुमान की पूजा शुरू की थी. पुराने अस्त्र शस्त्र की पूजा की भी प्राचीन परंपरा है. लगभग 206 वर्षो से यहां पूजा हो रही है. पहले हमारे बाप दादा करते थे. अब हमलोग इसे जीवित रखे हैं. हमारे बाद आने वाली पीढ़ी यहां पूजा पाठ करेंगे.

मेला में बही भक्ति की बयार

बजरंग दल के सह संयोजक अनूप लाल ने कहा कि आंजन गांव में ऐतिहासिक रामनवमी मेला का उद्घाटन पांच बजे किया गया. मेला में 10 हजार से भी अधिक लोगों ने भाग लिया और एक स्वर में हनुमान का जयघोष किया. मेला में आये लोगों ने पहले भगवान हनुमान व अन्य देवी देवताओं के दर्शन कर पूजा पाठ किये. इसके बाद मेला में घूमकर खूब मनोरंजन किया. मेला देर रात तक चला. मेला में आंजन, कांसीटोली, चीरोडीह, ऊपर आंजन, जेना, डुमरडीह, गढ़टोली, हुरहुरिया, चुगली, हरनाखाड़, मरवा, गानी, चैनपुर, सेमरडीह, दाड़टोली, डुमरला, श्रीपुर, बेहराटोली, कुलही, मड़वा, माड़ापानी, बेतरटोली गांव के लोग भाग लिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें