Loading election data...

गुमला में नयी एंबुलेंस की होगी व्यवस्था, पुरानी की होगी मरम्मत

स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से डीसी ने एएनएम नियुक्ति पर बल दिया. साथ ही जिले के वैसे स्वास्थ्य केंद्रों की सूची की मांग की, जहां एएनएम की नियुक्ति नहीं है

By Prabhat Khabar News Desk | August 24, 2023 1:15 PM

गुमला जिला सलाहकार समिति, पीसी एंड पीएनडीटी एवं अस्पताल प्रबंधन समिति गुमला की समीक्षा बैठक डीसी कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में बुधवार को हुई. बैठक में डीसी ने समिति के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की. समीक्षा में डीसी ने जिले में एंबुलेंस की समस्या को देखते हुए नयी एंबुलेंस की व्यवस्था करने, पुरानी सभी एंबुलेंस की जरूरत के अनुसार मरम्मत कराने व आउटसोर्सिंग के माध्यम से एंबुलेंस चालकों की नियुक्ति करने का निर्देश दिया.

वहीं, स्वास्थ्य सेवा को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से डीसी ने एएनएम नियुक्ति पर बल दिया. साथ ही जिले के वैसे स्वास्थ्य केंद्रों की सूची की मांग की, जहां एएनएम की नियुक्ति नहीं है. डीसी ने कहा कि सूची तैयार होने के बाद स्वास्थ्य केंद्रों के लिए एएनएम नियुक्ति संबंधी आवश्यक निर्णय लिया जायेगा.

डीसी ने पीवीटीजी व टाना भगत समुदाय के लोगों को चिकित्सा सेवा बेहतर से बेहतर से मुहैया कराने के उद्देश्य से उनका प्राथमिकता के आधार पर आयुष्मान कार्ड बनाने का निर्देश दिया. कहा कि इसके लिए सभी संबंधित विभाग आपस में समन्वय स्थापित कर लें.

डीसी ने पीसी एंड पीएनडीटी अंतर्गत जिले भर में संचालित अल्ट्रासाउंड क्लिनिकों के संबंध में जानकारी ली. सिविल सर्जन ने बताया कि जिले में चार अल्ट्रासाउंड क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है. इसके अतिरिक्त सिसई में एक नये अल्ट्रासाउंड क्लिनिक के संचालन की स्वीकृति समिति द्वारा दी गयी है, जिस पर डीसी ने क्लिनिकों के सुचारू रूप से संचालन संबंधी आवश्यक निर्देश दिये.

अस्पताल प्रबंधन समिति की समीक्षा में डीसी ने जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में रखी चिकित्सा के लिए उपयोगी ऐसी मशीन जिसका उपयोग कर्मी के अभाव से नहीं किया जा रहा है, उसकी सूची मांगी. साथ ही मशीन संचालन के लिए कर्मियों की नियुक्ति करने तथा प्रशिक्षण देने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त स्वास्थ्य संबंधी अन्य बिंदुओं की समीक्षा में डीसी ने आवश्यक निर्देश दिये. बैठक में सिविल सर्जन डॉक्टर राजू कच्छप, डीएस डॉक्टर अनुपम किशोर समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी, डॉक्टर व कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version