18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में बस किराये की नयी दर तय, अब गुमला से रांची तक लगेगा 140 रुपये, जानें कहां का है कितना किराया

बस एसोसिएशन एवं टेंपो एसोसिएशन गुमला की संयुक्त बैठक में लिया गया फैसला, गुमला से सिमडेगा 120, गुमला से पटना सीटिंग 650, स्लीपर का 700, गुमला से पटना सीटिंग 750 एवं स्लीपर का 800 रुपये.

gumla bus fare chart गुमला : बस एसोसिएशन एवं टेंपो एसोसिएशन गुमला की संयुक्त बैठक सोमवार को सदर अनुमंडल कार्यालय में हुई. अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी रवि आनंद एवं जिला परिवहन पदाधिकारी विजय सिंह बिरूआ ने संयुक्त रूप से की. बैठक में बस किराया में की गयी अप्रत्याशित वृद्धि पर चर्चा की गयी. साथ ही बस किराया कम करते हुए नया किराया दर निर्धारित किया गया.

जिसमें गुमला से जशपुर का 90 रुपये, गुमला से रांची का 140 रुपये, गुमला से सिमडेगा का 120 रुपये, गुमला से पटना नन एसी में सीटिंग का 650 रुपये एवं स्लीपर का 700 रुपये तथा गुमला से पटना एसी में सीटिंग का 750 रुपये एवं स्लीपर का 800 रुपये किराया निर्धारित किया गया.

वहीं अनुमंडल पदाधिकारी ने कोविड के मद्देनजर वाहनों में यात्रियों को फेस मास्क कवर, सैनिटाईजर का निश्चित रूप से उपयोग करने पर बल दिया. साथ ही कोविड-19 को ले वाहन के चालकों, सहचालकों एवं सदस्यों को निश्चित रूप से कोविड-19 को वैक्सीन लगाकर की वाहन परिचालन करने का निर्देश दिया.

कहा कि कोविड-19 से बचाव के लिए सुरक्षात्मक उपाय जरूरी है. उन्होंने बताया कि स्थानीय बस स्टैंड में छह अगस्त 2021 को कोविड वैक्सीन/जांच शिविर लगाया जायेगा. शिविर में वैक्सीनेशन से छूटे सभी चालकों व सहचालकों को वैक्सीन दी जायेगी. बैठक में जिला परियोजना समन्वयक (एसबीसीसी) अपूर्वा सेन, सड़क सुरक्षा के मैनेजर कुमार प्रभाष, आईटी असिस्टेंट मंटू रवानी, रोड इंजिनियरिंग एनालिस्ट प्रणय कांशी व अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें