आठ माह में कुरुमगढ़ का नया थाना बनकर तैयार, नवंबर में नक्सलियों ने उड़ाया था भवन
गुमला के कुरुमगढ़ के नये थाना भवन को पिछले दिनों नक्सलियों ने बम से विस्फोट कर उड़ा दिया था और थाना नहीं बनाने की चेतावनी भी दी थी. फिलहाल, पुलिस बल की सुरक्षा में फिर से कुरुमगढ़ थाना का नया भवन आठ माह में तैयार कर लिया गया है.
Gumla News: आठ माह पहले भाकपा माओवादी के हथियारबंद नक्सलियों ने कुरुमगढ़ के नये थाना भवन को आइइडी बम से विस्फोट कर उड़ा दिया था. नक्सलियों ने थाना नहीं बनाने की चेतावनी दी थी. परंतु गुमला पुलिस ने नक्सलियों को जवाब देते हुए पुन: नये थाना भवन का निर्माण पूरा करा लिया है. बहुत जल्द कुरुमगढ़ थाना का संचालन नये भवन में होगा. गुमला से 62 किमी दूर कुरुमगढ़ में नक्सलियों द्वारा बम से उड़ाये जाने के बाद बड़ी तेजी से नये थाना भवन का निर्माण किया गया है. नक्सलियों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद ग्रामीण डरे हुए थे. ग्रामीणों को लग रहा था कि अब थाना भवन नहीं बन पायेगा लेकिन पुलिस ने नक्सलियों के चुनौती का सामना करते हुए थाना भवन बना लिया. थाना भवन बनने से ग्रामीण अब खुश हैं और क्षेत्र से नक्सलियों के खत्म होने की उम्मीद जता रहे हैं.
कुरुमगढ़ में पहला दो तल्ला भवन होगा थाना
कुरुमगढ़, सिविल, बामदा, उरू, बारडीह, तबेला, रोघाडीह, कोचागानी, केरागानी, कुटवां सहित आसपास के तीन दर्जन गांवों में कहीं भी सरकारी भवन दो तल्ला नहीं है. न ही किसी पब्लिक ने दो तल्ला भवन बनाया है. ग्रामीण बताते हैं कि इस क्षेत्र में नक्सलियों ने दो तल्ला भवन बनाने पर रोक लगा दिया है. इस कारण किसी ने दो तल्ला भवन बनाने की हिम्मत नहीं दिखायी. यहां तक कि स्कूल भवन भी दो तल्ला नहीं बना है. परंतु कुरूमगढ़ का नया थाना भवन दो तल्ला बन रहा है. इस क्षेत्र में यह पहला भवन होगा जो दो तल्ला है.
माओवादियों का प्रभाव हो रहा कम
कुरुमगढ़ को नया थाना का दर्जा मिलने के बाद से सुरक्षा बल व पुलिस यहां रह रहे हैं. तब से इस क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार सुरक्षा बलों ने अभियान चलाया है, जिसका असर है. कुरुमगढ़ थाना के अंतर्गत पड़ने वाले इलाकों में माओवादियों का प्रभाव कम हुआ है. 15 जुलाई 2021 को कोचागानी जंगल में बड़े नक्सली नेता बुद्धेश्वर उरांव के मारे जाने के बाद से इस क्षेत्र में नक्सली गतिविधि कम हो गयी है. ग्रामीणों ने बताया कि इधर, सात महीने से इस इलाके में नक्सली नहीं घुसे हैं.
कुरुमगढ़ इलाके की बदल रही है फिजा
कभी नक्सलियों की तूती बोलती थी, परंतु पुलिस दबिश के बाद अब कुरुमगढ़ इलाके की फिजा बदल रही है. अभी हाल में ही पंचायत चुनाव संपन्न हुआ था. नक्सलियों के फरमान के बावजूद ग्रामीण वोट डाले थे. ग्रामीण बताते हैं कि सोकराहातू घाटी से लेकर उरू, बारडीह, रोघाडीह, सिविल होते हुए कुरूमगढ़ तक पक्की सड़क बन गयी है. जिससे सुरक्षा बलों का आवागमन बढ़ा है. जिस कारण नक्सली गतिविधि कम हो गयी है.
गुमला के एसपी ने क्या कहा
पुलिस अधीक्षक डॉ. एहतेशाम वकारीब ने कुरूमगढ़ के नये थाना भवन का निरीक्षण किये. निरीक्षण के बाद एसपी ने बताया कि थाना भवन बनकर तैयार हो गया है. अब थाना भवन में शिफ्ट होगा. इसके लिए संबंधित थाना के थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया है. एसपी ने यह भी बताया कि कुरूमगढ़ के अलावा बामदा पुलिस पिकेट का भी निरीक्षण किया गया.
रिपोर्ट: दुर्जय पासवान