देश का इकलौता मंदिर आंजन धाम, जहां मां अंजनी की गोद में हैं हनुमान, नये साल में देखें यहां की खूबसूरत वादियां
Jharkhand News: पहाड़ की चोटी पर भगवान हनुमान का मंदिर है. यह पूरे देश में पहला मंदिर है, जहां माता अंजनी की गोद में भगवान हनुमान बैठे हुए हैं. यहां की हसीन वादियां दिल को रोमांचित करती हैं.
Jharkhand News: झारखंड के गुमला जिले से 21 किलोमीटर दूर आंजन धाम मनोरंजन के लिए अच्छी जगह है. घने जंगल व पहाड़ इस क्षेत्र की सुंदरता बढ़ाते हैं. भगवान हनुमान का जन्म यहां होने के कारण यह विश्व विख्यात है. यहां माता अंजनी के गर्भ से भगवान हनुमान का जन्म हुआ था. इस वजह से इसकी ख्याति दूर-दूर तक है. यहां देखने के लिए कई प्राचीन धरोहर हैं. पहाड़ की चोटी पर भगवान हनुमान का मंदिर है. यह पूरे देश में पहला मंदिर है, जहां माता अंजनी की गोद में भगवान हनुमान बैठे हुए हैं. यहां की हसीन वादियां दिल को रोमांचित करती हैं. इस क्षेत्र के लोग आज भी खुद को हनुमान का वंशज मानते हैं. यह ऋषिमुनियों की तपोभूमि भी रही है. पहाड़ पर स्थित मुख्य मंदिर पर चढ़ने से आसपास के गांवों का नजारा काफी सुंदर दिखता है.
पहाड़ पर स्थित मंदिर तक पहुंचने के लिए तीन रास्ते हैं. एक रास्ता बीच से है, जो पक्की सीढ़ी की बनी हुई है. वहीं बायीं और दाहिनी ओर से ऊपर मंदिर जाने के लिए एक-एक रास्ता है. जिसमें बीच वाले सीढ़ीनुमा रास्ते एवं बायीं ओर के पगडंडी वाले रास्ते में रूफ फ्रेमिंग (शेड) का निर्माण किया गया है. मंदिर में चबूतरा एवं मंदिर के ऊपर बांस छत बनाने एवं रंगरोगन सहित अन्य फिनिशिंग का काम चल रहा है. मंदिर की सीढ़ी पर चढ़ने पर बांस की छत सुंदरता बढ़ाती है.
आंजन गांव स्थित मंदिर में अंजनी माता, भगवान हनुमान, राधा कृष्ण, राम लक्ष्मण व सीता समेत भगवान शिव की प्रतिमा स्थापित है. यहां 360 शिवलिंग व उतने ही तालाब हैं. आंजन पहाड़ी पर स्थित चक्रधारी मंदिर में आठ शिवलिंग दो पंक्तियों में स्थापित हैं. मंदिर के नीचे सर्प गुफा है. पहले गुफा में मिट्टी का एक टीला था, गुफा पूरी तरह बंद था और वहीं सांप को देखा जाता था, लेकिन दो साल पहले गुफा के रास्ता को खोल दिया गया है. 15 सौ फीट से अधिक लंबी गुफा के अंदर रास्ता है.
Also Read: Jharkhand News: नये साल में मनोरंजन के साथ ऐतिहासिक धरोहर देखना चाहते हैं, तो गुमला का नवरत्न गढ़ देखिएआंजन गुमला से 21 किमी दूर है. गांव तक जाने के लिए पक्की सड़क है. गांव के बाद मुख्य मंदिर तक जाने के लिए भी सड़क बन गयी है. यहां ठहरने की व्यवस्था नहीं है. गुमला में होटल में रुका जा सकता है. वहां जाने के लिए पानी व खाने पीने के समान साथ में लेकर जाना होगा. यह पूरा इलाका ग्रामीण क्षेत्र है. आने जाने के लिए टेंपो की सुविधा है. अपनी सुविधा से जाना होगा. आंजनधाम जाने पर समय का पूरा ख्याल रखें.
Also Read: Ormanjhi Park: कड़ाके की ठंड में हीटर का आनंद ले रहे बाघ, शेर व सांप, अलाव ताप रहे हाथी, धूप सेंक रहे मगरमच्छआंजनधाम की दूरी
गुमला से 21 किमी
रांची से 120 किमी
लोहरदगा से 50 किमी
सिमडेगा से 100 किमी
Also Read: Jharkhand News: गंगा के कटाव से दहशत में ग्रामीण, साहिबगंज के शोभापुर गांव में गंगा में समा गयी 100 फीट जमीनपरेशानी हो तो करें संपर्क
एसडीपीओ : 8789559911
गुमला थाना : 9431706206
प्रभात खबर : 7004243637
रिपोर्ट: जगरनाथ/अंकित