New Year 2022: पिकनिक स्पॉट रहे गुलजार, डीजे की धुन पर थिरकते रहे युवा, ऐसे किया नये साल का इस्तकबाल
New Year 2022: चतरा जिले के इटखोरी में नये साल के पहले दिन मां भद्रकाली मंदिर समेत सभी पिकनिक स्पॉट पर भीड़ रही. बाजार वीरान रहा, तो पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे. मां भद्रकाली मंदिर में सुबह से ही भीड़ लगी थी.
New Year 2022: झारखंड में नये साल का जश्न धूमधाम से मनाया गया. राज्य के विभिन्न जिलों में सुबह देवालयों में पूजा के साथ शुरुआत की गयी. इसके बाद विभिन्न पिकनिक स्पॉट्स पर लोगों की भीड़ उमड़ती रही. डीजे की धुन पर कई जगह युवा थिरकते रहे. इस बीच सुरक्षा को लेकर भी पुलिस अलर्ट दिखी. कोरोना से मुक्ति को लेकर भी ईश्वर से प्रार्थना की गयी.
चतरा जिले के इटखोरी में नये साल के पहले दिन मां भद्रकाली मंदिर समेत सभी पिकनिक स्पॉट पर भीड़ रही. बाजार वीरान रहा, तो पिकनिक स्पॉट गुलजार रहे. मां भद्रकाली मंदिर में सुबह से ही भीड़ लगी थी. श्रद्धालु माता का दर्शन करने के लिए घंटों कतार में खड़े रहे. बिहार समेत कई राज्यों से लोग पूजा करने आये. पूजा कर नये साल के लिए सुख-समृद्धि की कामना की. मंदिर में भीड़ के कारण कुछ देर तक ट्रैफिक व्यवस्था बिगड़ गयी थी. बाद में जमादार हरिशंकर प्रसाद ने स्थिति संभाली. बक्सा डैम व हदहदवा में काफी भीड़ थी. डीजे की धुन पर युवा खूब थिरके. देर शाम तक पिकनिक मनाते रहे. एक जनवरी को जैसे ही सुबह हुई. लोगों ने एक दूसरे से गले मिलकर हैप्पी न्यू इयर कहकर नये साल की शुभकामनाएं दीं.
गुमला जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव के बीच नववर्ष का स्वागत धूम धड़ाका व आतिशबाजी के साथ हुआ. प्रमुख पर्यटन स्थल नागफेनी, पालकोट पंपापुर, बसिया के बाघमुंडा, डुमरी के टांगीनाथ धाम, घाघरा के देवाकीधाम, सिसई के डोइसागढ़, रायडीह के हीरादह, गुमला के आंजन, सारू पहाड़, बरिसा टोंगरी सहित मरदा नदी, शंख नदी, दक्षिणी कोयल नदी, लावा लदी, बासा नदी, खटवा नदी व डैम के किनारे लोगों ने पिकनिक मनाया. पिकनिक स्पॉट लोगों से गुलजार थे. विभिन्न पिकनिक स्पॉट्स पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम थे. इसके अलावा पुलिस के जवान मोटर साइकिल से भी गश्ती करते नजर आये.
Also Read: Jharkhand Weather Updates: ठंड से कब मिलेगी राहत, कब तक छाया रहेगा कोहरा, क्या बारिश के भी हैं आसार
लोहरदगा जिले में नववर्ष के अवसर पर लोगों में काफी उत्साह देखा गया. विभिन्न पिकनिक स्पॉट पर लोग अपने परिवार एवं मित्रों के साथ पहुंचे और जश्न मनाया. इसके पहले लोगों ने विभिन्न देवालयों में पूजा अर्चना की और ईश्वर से सुख समृद्धि की कामना की. हालांकि उग्रवादियों के खौफ के कारण लोगों ने पहाड़ी इलाकों में जाने से परहेज किया. विभिन्न नदियों के तट पर लोगों ने पिकनिक मनाया. डीजे की धुन पर देर शाम तक लोग झूमते नजर आए.
नववर्ष के मौके पर हजारीबाग जिले के बड़कागांव प्रखंड तथा आसपास के क्षेत्रों के पर्यटन स्थलों व पिकनिक स्पॉट्स पर पिकनिक मनाने वालों की भीड़ उमड़ी. बड़कागांव के अधिकतर परिवारों ने पर्यटन स्थल पर पहुंचकर पिकनिक मनाया. प्रखंड के बुढ़वा महादेव पहाड़, डूमारो जलप्रपात व झरना, दलेल सिंह के किले, छगरी गोदरी गुफा, द्वारपाल गुफा, बाघ पांज चट्टान, बरसो पानी, दामोदर नदी, बादम के किले, बादम का गट्टी- कोचा अष्टम जलप्रपात पसरिया टू गुफा,इतिज गुफा, जुगरा का लोटा पहाड़, नापो का इसको गुफा, मुरली पहाड़, पंकरी बरवाडीह, मेगालिथ स्थल, बौद्ध स्तूप, लोकरा आदि स्थानों में लोगों ने पिकनिक मनाया. कोरोना (ओमिक्रॉन) से मुक्ति पाने को लेकर नववर्ष के मौके पर बड़कागांव के राम जानकी मंदिर, शिव मंदिर, बुढ़वा महादेव मंदिर, काली मंदिर,भगवती मंदिर में पूजा अर्चना की गई. राम जानकी मंदिर के पुजारी चिंतामणि महतो के नेतृत्व में भजन कीर्तन का आयोजन किया गया.
लातेहार जिले के महुआडांड़वासियों ने नववर्ष 2022 का स्वागत किया. इससे पूर्व नये साल की पूर्व संध्या पर आधी रात तक प्रखंडसी जश्न में डूबे रहे. इस मौके पर मंदिर, मस्जिद एवं चर्च में भी प्रार्थना की गयी. नए साल में पिकनिक मनाने को लेकर लोध फॉल एवं नेतरहाट पहुंचे. पश्चिम बंगाल से भी लोग बस व कार से पहुंचे. लोध फॉल में शौचालय नहीं रहने से पर्यटक परेशान रहे. पर्यटक मित्रों ने बताया कि शौचालय में लगा सबमर्सिबल चोरी हो गई थी. इस वजह से शौचालय बंद है. लोध फॉल में आनेवाले सभी पर्यटकों की कोरोना जांच की गई. साथ ही टीकाकरण किया गया. इसकी निगरानी स्वयं एसडीओ नितनिखिल सुरीन एवं बीडीओ अमरेन डांग ने की.
बोकारो जिले के तेनुघाट डैम और विष्णुगढ़ प्रखंड के कोनार डैम क्षेत्र में नववर्ष पर पिकनिक मनाने वालों का जमावड़ा लगा रहा. लपनिया के निकट लुगू पहाड़ क्षेत्र तथा पहाड़ की तलहटी स्थित छर छरिया झरना के समीप लोगों ने पिकनिक मनायी. कोनार डैम में स्थानीय युवाओं के द्वारा वोटिंग की सुविधा बहाल की गयी है. नववर्ष पर लोगों ने बोटिंग का लुत्फ उठाया. कोनार डैम से कुछ ही दूरी पर चंद्रु फाॅल है, जो पर्यटकों को काफी आकर्षित करता है. नये साल पर चन्द्रु फाॅल में प्रकृति की गोद में लोगों ने जश्न मनाया.
Also Read: Jharkhand News: झारखंड में कोरोना की तीसरी लहर, नये साल को लेकर सीएम हेमंत सोरेन ने दिया ये निर्देश
रिपोर्ट: विजय शर्मा/जगरनाथ/गोपी कुंवर/संजय सागर/वसीम अख्तर/नागेश्वर