गुमला जिले में नौ कोरोना संक्रमित ठीक हुए, ताली बजाकर अस्पताल से दी गयी विदाई

गुमला जिला से अच्छी खबर है. नौ कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गये हैं. गुमला प्रशासन ने ठीक हुए सभी नौ लोगों को ताली बजाकर कोविड-19 वार्ड से विदाई दी है. ठीक हुए मरीजों में जिला के कामडारा, बसिया एवं सिसई प्रखंड के नौ लोग हैं. पूरी खबर के लिए पढ़ें, गुमला से दुर्जय पासवान की रिपोर्ट...

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 5, 2020 10:36 PM
an image

गुमला जिला से अच्छी खबर है. नौ कोरोना संक्रमित मरीज ठीक हो गये हैं. गुमला प्रशासन ने ठीक हुए सभी नौ लोगों को ताली बजाकर कोविड-19 वार्ड से विदाई दी है. ठीक हुए मरीजों में जिला के कामडारा, बसिया एवं सिसई प्रखंड के नौ लोग हैं. पूरी खबर के लिए पढ़ें, गुमला से दुर्जय पासवान की रिपोर्ट…

ठीक हुए इन मरीजों का रिपीट टेस्ट निगेटिव आया है. इसके बाद शुक्रवार को उपायुक्त गुमला शशि रंजन की अगुवाई में सभी को 14 दिनों के लिए होम कोरेंटिन में भेजा गया. पदाधिकारियों व चिकित्सा कर्मियों द्वारा संक्रमण से ठीक हुए सभी लोगों को ताली बजाकर विदाई दी. सभी स्वस्थ हुए लोगों को इम्युनिटी पावर बनाये रखने एवं होम कोरेंटिन में रहने के लिए जिला प्रशासन द्वारा फल की टोकरी सहित पांच किलो चावल, एक किलो दाल, नये वस्त्र व अन्य सामग्रियां दी गयी.

उपायुक्त ने बताया कि सदर अस्पताल स्थित कोविड अस्पताल 08 एवं संत जोसेफ अस्पताल स्थित कोविड केयर सेंटर से 01 कोरोना संक्रमितों को रिपीट टेस्ट निगेटिव आया है. उपायुक्त ने कहा जिला प्रशासन के लिए यह काफी साकारात्मक संकेत है. सभी 09 संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर आज अस्पताल से घर जा रहे हैं.

उन्होंने कहा कि कोविड अधिनियम के तहत् निर्धारित प्रोटोकॉल के अनुसार संक्रमितों का ईलाज किया गया है. हमारे चिकित्साकर्मी इन सभी संक्रमित रोगियों के ईलाज में पूरी निष्ठा के साथ सक्रिय रहे. स्वस्थ मरीजों के साथ-साथ चिकित्सा कर्मी भी बधाई के पात्र हैं.

मौके पर उपायुक्त शशि रंजन, उपविकास आयुक्त हरि कुमार केशरी, अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता, डीआरडीए डायरेक्टर हैदर अली, सिविल सर्जन डॉ विजया भेंगरा, प्रशिक्षु आईएएस मनीष कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं चिकित्सीय कर्मी उपस्थित थे.

इधर, मुंबई से लौटी गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित

मुंबई से गुमला लौटी गर्भवती महिला कोरोना संक्रमित है. प्रशासन ने उसे कोविड-19 अस्पताल में रखा है. महिला अपने पति के साथ 25 मई को गुमला लौटी थी. दोनों पति पत्नी का सैंपल लिया गया था. पत्नी का सैंपल पॉजिटिव आया है. जबकि पति का सैंपल अभी पेंडिंग है. कोरोना संक्रमित गर्भवती महिला रायडीह प्रखंड की है.

गुरुवार की देर शाम को कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है. महिला की उम्र 27 वर्ष है और कोंडरा अंबाडाड़ गांव की रहने वाली है. वह अपने पति के साथ 25 मई को ट्रेन से रांची आयी थी. इसके बाद गुमला पहुंची थी. 25 मई से वह रायडीह के कोरेंटिन सेंटर में थी. परंतु पॉजिटिव मिलने के बाद उसे कोविड वार्ड में रखा गया है. महिला के साथ अन्य पांच लोग मुंबई से गुमला आये हैं. सभी का सैंपल लिया गया है.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha

Exit mobile version