Loading election data...

तीन सड़क हादसे में नौ लोग घायल

अगल-अलग घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 9:53 PM

गुमला.

कोटाम गांव के समीप कार दुर्घटना होने से तीन लोग घायल हो गये. वहीं टकरमा गांव के समीप बाइक सवार रंगामाटी गांव निवासी संदीप उरांव ने दो युवतियों को पीछे से धक्का मार दिया, जिससे तीनों घायल गये. संदीप फुटबॉल मैच देख कर अपने घर वापस लौटने के क्रम में पैदल जा रही दो युवतियों को पीछे से धक्का मार दिया, जिससे तीनों घायल हो गये. सिलम गांव के समीप अचानक रास्ते में स्कूटी मोड़ने से गिर कर बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये. तीनों घायल जमगाई गांव के हैं.

बाइक चलाने से मना किया, तो खाया जहर

घाघरा.

थाना के देवाकी गांव निवासी राजू लोहार कीटनाशक का सेवन करने से गंभीर हो गया, जिसे परिजनों ने सीएससी घाघरा में भर्ती कराया गया. प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. राजू लोहार की पत्नी ने बताया कि अक्सर वह शराब का सेवन करता है. उसके पास एक बाइक है, जिसे वह चलने की जिद करता है. नशा में उसे चलाने से मना करने पर उसने कीटनाशक का सेवन कर लिया.

ट्रेन की चपेट में आने से युवती की मौत

कामडारा.

कामडारा थाना क्षेत्र के हटिया-झारसुगड़ा रेलखंड पर पकरा व पोकला रेलवे स्टेशन पोल संख्या 490/91 के बीच एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आकर किरण सुरीन (28) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. घटना बीती रात की है. मृतका कामडारा थाना क्षेत्र के सुरूवा गांव निवासी बेंजामिन सुरीन की पुत्री थी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो युवती बातचीत करते हुए रेलवे ट्रैक से गुजर रही थी. इस क्रम में एक्सप्रेस ट्रेन पीछे से पहुंच गयी. जब तक युवती रेलवे ट्रैक से किनारे भागने का प्रयास करती, तब तक ट्रेन अपनी चपेट में ले लिया. घटना के बाद ट्रेन के लोको पॉयलट ने घटना की जानकारी रेलवे व स्थानीय थाना को दी. घटना के बाद घटनास्थल से कामडारा पुलिस शव बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है.

पति से परेशान पत्नी ने खाया कीटनाशक, गंभीर

बिशुनपुर.

प्रखंड के होलेंग गांव निवासी जितिया बृजिया की पत्नी बधनी बृजिया (22) ने चूहा मारने वाली दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. इसकी सूचना ग्रामीणों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को दी. इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के एंबुलेंस के माध्यम से बंधनी बृजिया को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार बंधनी बृजिया अपने खेत में रोपा रोप रही थी. रोपा रोपने में मदद करने के लिए अपने पति को फोन कर कर बुला रही थी. पति शराब पीकर बंधनी को गाली-गलौज करने लगा, जिससे गुस्से में आकर बंधनी ने घर में रखे चूहा मारने वाली दवा खा ली, जिससे वह गंभीर हो गयी.

महिला ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

बसिया.

थाना क्षेत्र के लोंगा गांव निवासी ललिता देवी (50) ने अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना सुबह चार बजे की है. पुलिस को सूचना मिलने पर घटनास्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने कहा कि उसकी दिमागी हालत ठीक नहीं थी. वहीं मामले की जांच में पुलिस जुट गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version