Jharkhand news: माल ढुलाई में मजदूरी दर बढ़ाने की मांग पूरी नहीं होने के बाद गुमला मोटिया संघ के बैनर तले गुमला के सभी मोटिया सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये हैं. मोटिया मजदूरों ने जिला व्यापारी संघ एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स, गुमला से पूर्व से मिल रहे मजदूरी में 50 प्रतिशत मजदूरी दर बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन संघ एवं चेंबर मात्र 20 प्रतिशत मजदूरी दर बढ़ाकर देने पर अड़ा हुआ है. जिसे मोटिया मजदूरों ने मानने से इंकार कर दिया. मजदूरी दर बढ़ाने की मांग में किसी प्रकार का निष्कर्ष नहीं निकलने पर क्षुब्ध होकर मोटिया मजदूरों ने हड़ताल शुरू कर दिया है.
मोटिया मजदूरों के अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का प्रभाव देखा गया. गुमला शहर में लोडिंग एवं अनलोडिंग का काम नहीं के बराबर हुआ. इधर, संघ के बैनर तले सभी मोटिया मजदूरों की बैठक हुई. अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष कुलदीप राम ने की. बैठक में बताया गया कि जिला व्यापारी संघ एवं चेंबर ऑफ कॉमर्स, गुमला से 50 प्रतिशत मजदूरी दर बढ़ाने का मांग किया गया है. जिससे व्यापारी संघ एवं चेंबर द्वारा नहीं माना जा रहा है.
अध्यक्ष कुलदीप राम ने कहा कि महंगाई दिन-ब-दिन बढ़ रही है, लेकिन हमारा मजदूरी दर आज भी वही है. जो पहले था. इतने कम मजदूरी में जीविका चलाना मुश्किल हो गया है. यदि यही स्थिति रही, तो हमें भूखे मरने की नौबत आ जायेगी. कहा कि व्यापारी संघ और चेंबर के समक्ष हमने मजदूरी दर बढ़ाने की बात रखी है.
Also Read: प्रभात खबर इंपैक्ट : बाइपास सड़क का गुमला एसपी ने किया निरीक्षण,बोले- डुमरडीह के समीप बीट का होगा निर्माण
उन्होंने कहा कि अगर व्यापारी संघ और चेंबर हमारी मांग पूरी करता है, तो हम हड़ताल वापस ले लेंगे. नहीं तो हमारा हड़ताल जारी रहेगा. बैठक में संघ के सचिव दुर्गा राम, मुकेश नायक, अमित राम, मुकेश राम, लक्ष्मी राम, त्रिशुल राम, कन्नीलाल, सागर राम, बसंत राम, बिष्णु राम, रवि राम, अर्जुन राम, होजो राम, राजु राम, अजय राम, गणेश राम, रोशन राम, अरविंद राम, रूपेश राम, सूरज राम सहित अन्य मोटिया उपस्थित थे.
Posted By: Samir Ranjan.