पीएम आवास का एक भी किस्त नहीं मिला
गुमला में 72 घंटों से बारिश हो रही है. जनजीवन अस्त व्यस्त है.
3 गुम 4 में जानकारी देती संगीता 3 गुम 5 में चदरा व प्लास्टिक के सहारे बारिश में रहता परिवार प्रतिनिधि, गुमला गुमला में 72 घंटों से बारिश हो रही है. जनजीवन अस्त व्यस्त है. दूसरी तरफ पीएम आवास का भुगतान नहीं होने से लोगों को अधूरे घर में रहने में परेशानी हो रही है. ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आया है. शहर के सरनाटोली निवासी संगीता देवी का पीएम आवास तीन वर्ष से अधूरा है. नगर परिषद द्वारा वर्ष 2020-21 में पीएम आवास योजना की स्वीकृति मिली थी. जिसके बाद नगर परिषद द्वारा मिले आदेश के बाद घर को तोड़ दिया. नगर परिषद के कर्मियों द्वारा घर आकर फोटो खींच कर ले जाया गया. वहीं बोला गया कि शीघ्र ही पैसे का भुगतान होगा. संगीता देवी ने बताया कि मैंने अपने वर्षो से जमा पूंजी को तोड़कर घर बनाना शुरू किया. लेकिन नगर परिषद द्वारा अबतक एक रुपया भी नहीं दिया गया. नगर परिषद का चक्कर काटकर परेशान हो गया. सिर्फ आश्वासन मिलता रहा. अभी प्लास्टिक बांधकर रहने को विवश हैं. तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश से प्लास्टिक घर में रहना दूभर हो गया है. पानी में भींग कर मेरे सभी बच्चों की तबियत खराब हो गयी है. मैं किसी तरह दिहाड़ी मजदूरी कर अपने बच्चों का भरण पोषण करती हूं. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी सार्जेन मंराडी ने कहा कि पूर्व कार्यपालक पदाधिकारी का स्थानांतरण हो चुका है. मैं अभी नया आया हूं. मैं इसकी जांच कर अविलंब लाभुक का भुगतान कराने का प्रयास करूंगा. भुगतान क्यों नहीं हुआ है. इसकी भी मैं जांच करूंगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है