Coronavirus in Jharkhand : रांची : झारखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 21 हजार पहुंच गयी है. वहीं, 13 हजार से अधिक लोग कोरोना संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. गुरुवार को राज्य में कोरोना से 5 लोगों की मौत भी हो चुकी है. राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 7,728 है.
झारखंड में गुरुवार को कोरेना के 629 नये मामले मिले हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमितों की संख्या 20,950 पहुंच गयी है. गुरुवार को मिले 629 नये मामलों में से बोकारो जिले में 11, चतरा में 1, देवघर में 12, धनबाद में 79, दुमका में 1, पूर्वी सिंहभूम में 138, गढ़वा में 23, गिरिडीह में 4, गोड्डा में 11, गुमला में 13, हजारीबाग में 16, जामताड़ा में 2, खूंटी में 25, कोडरमा में 8, लातेहार में 28, लोहरदगा में 9, पाकुड़ में 8, पलामू में 31, रामगढ़ में 25, रांची में 78, साहिबगंज में 4, सरायकेला में 53, सिमडेगा में 30 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 19 कोरोना के नये मामले मिले हैं.
गुरुवार को राज्य में कोरोना संक्रमण से 601 लोग स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक 13,013 लोग कोरोना से स्वस्थ हो चुके हैं. गुरुवार को स्वस्थ हुए 601 लोगों में से चतरा जिले में 9, देवघर में 20, धनबाद में 31, पूर्वी सिंहभूम में 168, गढ़वा में 38, गोड्डा में 2, गुमला में 8, हजारीबाग में 24, जामताड़ा में 4, खूंटी में 19, कोडरमा में 31, पाकुड़ में 5, पलामू में 20, रामगढ़ में 10, रांची में 176, सरायकेला में 7 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 29 लोगों ने कोरोना को मात देकर अपने घर वापस लौटे हैं.
Also Read: ‘क्या नाई के कैंची चलाने से ही फैल जायेगा कोरोना, जब सभी को कारोबार करने को परमिशन तो फिर…?’
राज्य में कोरोना से मौत का सिलसिला भी जारी है. पिछले 24 घंटे में राज्य में 5 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से 209 लोगों की मौत हो चुकी है. गुरुवार को कोरोना से हुई मौत में पूर्वी सिंहभूम जिले में 1, धनबाद में 1, बोकारो में 1, सिमडेगा में 1 और रांची जिले में 1 व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई है.
राज्य में अब एक्टिव केस की संख्या 7,728 पहुंच गयी है. इसके तहत बोकारो जिले में 180, चतरा में 116, देवघर में 201, धनबाद में 477, दुमका में 87, पूर्वी सिंहभूम में 1811, गढ़वा में 169, गिरिडीह में 102, गोड्डा में 41, गुमला में 153, हजारीबाग में 343, जामताड़ा में 51, खूंटी में 292, कोडरमा में 297, लातेहार में 186, लोहरदगा में 79, पाकुड़ में 31, पलामू में 391, रामगढ़ में 169, रांची में 1783, साहिबगंज में 183, सरायकेला में 297, सिमडेगा में 202 और पश्चिमी सिंहभूम जिले में 149 एक्टिव केस हैं.
रांची जिले में कोरोना संक्रमण से ठीक हुए लोगों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को 176 लोगों ने कोरोना को मात दी है. इसके साथ ही जिले में 2177 लोग ठीक हो चुके हैं.
Posted By : Samir Ranjan.