शहर में यातायात सुचारू रखने के लिए जांच टीम बनी

गुमला शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी गुमला राजीव नीरज द्वारा शहरी क्षेत्र में बस, टेंपो व अन्य चार पहिया वाहनों के अनुचित ठहराव व यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए संयुक्त जांच दल का गठन किया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 9:12 PM

गुमला. गुमला शहर में यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी गुमला राजीव नीरज द्वारा शहरी क्षेत्र में बस, टेंपो व अन्य चार पहिया वाहनों के अनुचित ठहराव व यातायात नियमों के उल्लंघन को रोकने के लिए संयुक्त जांच दल का गठन किया गया है. जांच दल में अंचलाधिकारी गुमला, नप प्रशासक, थाना प्रभारी गुमला, नप के सहायक अभियंता मनीष कुमार, सीटी मैनेजर मोहम्मद हेलाल अहमद, जिला परिवहन विभाग से मोटरयान निरीक्षक प्रदीप तिर्की, सड़क सुरक्षा मैनेजर प्रभास कुमार, नप के कनीय अभियंता अटल उपल सोय व कनीय अभियंता राजकिशोर उरांव को शामिल किया गया है. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जांच दल द्वारा शहरी क्षेत्र में कोई भी बस या टेंपों अपने निर्धारित ठहराव स्थल से हटकर इधर-उधर पैसेंजर उठाते हुए अथवा मुख्य पथ पर खड़े पाये जाते हैं, तो उनके विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जायेगी. प्रथम बार चेतावनी देने के बावजूद यदि यातायात नियमों का उल्लंघन होता है, तो संबंधित चालक का लाइसेंस एक माह के लिए निलंबित कर दिया जायेगा. बस ऑनर्स, कंडक्टर एजेंट के खिलाफ जुर्माना व चालान काटकर राशि वसूली की जायेगी. उन्होंने बताया कि संयुक्त जांच दल द्वारा सप्ताह में दो बार कार्रवाई की जायेगी और रिपोर्ट अनुमंडल पदाधिकारी गुमला को उपलब्ध कराया जायेगा. उन्होंने सभी वाहन चालक, बस एजेंट, कंडक्टर और वाहन मालिकों से अनुरोध किया है कि वे यातायात नियमों का पालन करें और शहर की यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने में प्रशासन का सहयोग करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version