ओडिशा में 14 करोड़ लूट का एक आरोपी घर के कोनों में छिपा रखा था रुपए, कैश के साथ ऐसे हत्थे चढ़ा बोलेरो ड्राइवर

Odisha Robbery News: ओडिशा में 14 करोड़ रुपए लूट का एक आरोपी वासुदेव गोप झारखंड के गुमला जिले के भरनो से गिरफ्तार कर लिया गया है. उसके पास से लूट की रकम साढ़े 27 लाख बरामद कर ली गयी है. ओडिशा पुलिस उसे अपने साथ ले गयी.

By Guru Swarup Mishra | February 3, 2025 6:10 AM

Odisha Robbery News: गुमला, दुर्जय पासवान-ओडिशा में 14 करोड़ रुपए के लूटकांड का एक आरोपी वासुदेव गोप झारखंड के गुमला जिले के भरनो से गिरफ्तार किया गया है. उसके पास से 27 लाख 50 हजार रुपए बरामद किए गए हैं. ओडिशा से भरनो पहुंची पुलिस अभियुक्त को अपने साथ ओडिशा ले गयी. भरनो थाना क्षेत्र के जतरगड़ी गांव से ओडिशा की पुलिस ने भरनो पुलिस के सहयोग से वासुदेव गोप को साढ़े 27 लाख रुपए के साथ गिरफ्तार किया है.

बोलेरो ड्राइवर ऐसे गिरफ्त में आया


ओडिशा के धर्मगढ़ जिले की एक देसी शराब भट्ठी में 30 जनवरी की रात अपराधी हथियार के बल पर कर्मचारियों और ग्राहकों से करोड़ों रुपए लूटकर फरार हो गए थे. लूटकांड में एक बोलेरो नंबर (जेएच10एपी 4817) का उपयोग किया गया था. लोकेशन के आधार पर उस बोलेरो को झारखंड के गुमला जिले के भरनो प्रखंड के जतरगड़ी गांव से बरामद कर लिया गया है. ओडिशा पुलिस ने अन्य सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. उनकी निशानदेही पर बोलेरो चालक वासुदेव गोप को भी गिरफ्तार किया गया.

घर के कोनों में छिपाकर रखा था लूट के रुपए


थानेदार कंचन प्रजापति ने बताया कि ओडिशा की शराब भट्ठी से लगभग 14 करोड़ रुपए की लूट हुई थी. लूटकांड के बाद भरनो का बोलेरो चालक वासुदेव गोप साढ़े 27 लाख रुपए लेकर अपने गांव जतरगड़ी में आकर छिप गया था. उसे गिरफ्तार कर ओडिशा पुलिस को सौंप दिया गया. वासुदेव गोप लूट से मिले अपने हिस्से के पैसे को घर लाने के बाद घर के कई कोनों में छिपाकर रखा था. पुलिस ने घंटों पूछताछ के बाद उसे बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: Success Story: कभी एक-एक रुपए के लिए थीं मोहताज, मजदूरी से करने लगीं कारोबार, उद्यमी रीना देवी ऐसे बन गयीं लखपति

Next Article

Exit mobile version