स्कूलों का समय-समय पर निरीक्षण करें अधिकारी : डीसी

जिला प्रशासन मैट्रिक व इंटर के बेहतर परिणाम को लेकर गंभीर

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 9:32 PM

गुमला

. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले व प्रखंड के अधिकारियों से कहा है कि समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण करें और छात्रों से मिल उनसे बात करें. स्कूल में क्या समस्या है. उसे सुन दूर करने की पहल करें. उपायुक्त ने विद्यालय में शैक्षणिक सुधार को प्राथमिकता देते हुए शिक्षकों को निर्देशित किया कि 10वीं व 12वीं की परीक्षा के परिणाम शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाये. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन मैट्रिक व इंटर के बेहतर परिणाम को लेकर गंभीर है. इसके लिए हरसंभव प्रयास किया जा रहा है. इच्छुक विद्यार्थियों को एनइइटी और जेइइ जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में सहयोग देने का भी निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया गया.

तुरीअंबा उवि के बच्चों को डीसी ने पढ़ाया साइंस

भरनो.

डीसी कर्ण सत्यार्थी ने सोमवार को भरनो प्रखंड के तुरीअंबा उवि का निरीक्षण किया. डीसी विद्यालय में लगभग तीन घंटे तक रहे और विद्यार्थियों को साइंस पढ़ाया. इससे पूर्व उन्होंने विद्यालय में पानी, बिजली, शौचालय, चहारदीवारी, कार्यालय, भवन जैसी मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया. विद्यार्थियों से पढ़ाई, छात्रवृत्ति, साइकिल वितरण से संबंधित जानकारी ली. साथ ही मन लगा कर पढ़ाई करने को कहा. उन्होंने शिक्षकों से बैठक कर समस्याओं की जानकारी ली. साथ ही बच्चों की पढ़ाई पर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये. उन्होंने 10वीं व 12वीं की परीक्षाओं पर फोकस करते हुए कहा है कि परीक्षा के लिए समय कम है. इसलिए सभी शिक्षक विद्यार्थियों को ध्यान देकर पढ़ायें. इस बार विद्यालय का रिजल्ट शत-प्रतिशत लाने का प्रयास करें. उन्होंने विद्यालय परिसर में चहारदीवारी समेत अन्य सुविधाएं बहाल करने का आश्वासन दिया. मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी कविता खलखो, बीडीओ अरुण कुमार सिंह, सरफराज अहमद, शिवदेव लोहरा, एचएम बलवीर तिग्गा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version