19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारी पूरी सतर्कता व सजगता के साथ कार्य करें : उपायुक्त

होली एवं रमजान पर्व में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले के सभी वरीय व क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की .

: होली एवं रमजान पर्व में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को ले बैठक हुई. : शरारती एवं उपद्रवी तत्वों तथा उनके मूवमेंट पर विशेष निगरानी रखी जायेगी : पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि, गुमला होली एवं रमजान पर्व में सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने जिले के सभी वरीय व क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बैठक की . बैठक में उपायुक्त ने होली एवं रमजान पर्व को शांति एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर विस्तार से समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. उपायुक्त ने कहा कि इस पर्व की संवेदनशीलता को देखते हुए सभी संबंधित अधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्षों का कर्तव्य होगा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में होली के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाये रखते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व को संपन्न करायें. उपायुक्त ने सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को पूरी सतर्कता एवं सजगता के साथ कार्य करने तथा विधि व्यवस्था बिगाड़ने वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उनपर कार्रवाई करने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने त्योहार को ध्यान में रखते हुए ऐसे क्षेत्र जहां अधिक संख्या में लोग जुटते हैं. वैसे क्षेत्रों मे सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती, पुलिस गस्ती दल का संबंधित क्षेत्र मे भ्रमण तथा अग्निशमन दल से समन्वय स्थापित कर वाहन की उपलब्धता तथा वैसे क्षेत्रों मे नो एंट्री जैसी व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. पुलिस अधीक्षक शंभु कुमार सिंह ने कहा कि होली पर्व में किसी तरह की विधि व्यवस्था की समस्या नहीं हो. इसके लिए पूर्व से तैयारी करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा है कि त्योहार के अवसर पर अशांति फैलाने वाले लोगों को चिन्हित करते हुए कार्रवाई की जायेगी. क्षेत्र अंतर्गत शरारती एवं उपद्रवी तत्वों तथा उनके मूवमेंट पर विशेष निगरानी रखी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें