जारी. परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का की जयंती उनके पैतृक गांव जारी में मनायी गयी. सबसे पहले जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक, प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा, सीसी करमटोली मुखिया फुलमैत देवी, जरमाना पारिस के फादर निरंजन एक्का, फ़ादर पात्रिक मिंज, शहीद के परिजन समेत प्रखंडवासियों ने प्रतिमा पर फूल माला अर्पित करने के बाद प्रतिमा स्थल पर परमवीर चक्र विजेता के बेटे विंसेंट एक्का व पोता अनुज एक्का ने केक काटा. इसके बाद शहीद का जन्मदिन को सभी जाति के लोग गर्व के साथ मिल-जुल कर मनाया. मौके पर संकल्प लिया कि बिना किसी भेदभाव के साथ प्रतिवर्ष अब इस तरह जन्मदिन मानना है. चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा ने कहा कि मुझे इस बात का गर्व है कि मेरी पोस्टिंग उस जगह हुई है, जहां परमवीर चक्र विजेता अलबर्ट एक्का के नाम इस क्षेत्र से जुड़ा हुआ है. जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक ने कहा कि हमलोग अपने आप में बहुत गर्व महसूस कर रहे हैं कि आज देश के रियल हीरो की जन्मदिन इतना बेहद तरीके से मनाया जा रहा है. हमलोगों का भी प्रयास रहेगा कि हर वर्ष इस तरीके से परमवीर चक्र विजेता का जन्मदिन मने. इससे पूर्व परमवीर चक्र विजेता लांस नायक अलबर्ट एक्का की जयंती पर शहीद के पैतृक गांव जारी में विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों ने श्रद्धांजलि दी. जारी गांव स्थित परमवीर चक्र विजेता की प्रतिमा व समाधि स्थल पर उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी, डीडीसी दिलेश्वर महतो, एसडीपीओ ललित मीणा, एसडीओ पूर्णिमा कुमारी, बीडीओ यादव बैठा, सीओ दिनेश गुप्ता, प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा समेत प्रखंड के अन्य अधिकारियों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी.
शहीद अलबर्ट एक्का के गांव में लगा जनता दरबार
जारी(गुमला). सीएम हेमंत सोरेन के निर्देश पर परमवीर चक्र विजेता शहीद अलबर्ट एक्का की जयंती पर जारी प्रखंड मुख्यालय में पहली बार जन शिकायत निवारण शिविर (जनता दरबार) लगाया गया. शिविर में संबंधित विभागों के अधिकारी समस्याओं का ऑन द स्पॉट समाधान करते नजर आये. लोगों ने व्यक्तिगत समस्या, सामूहिक समस्या जैसे राशन कार्ड, विधवा पेंशन, वृद्धा पेंशन, दिव्यांग प्रमाण पत्र, जॉब कार्ड, पानी, सड़क, जमीन विवाद, आधार का निर्माण व अपडेट, आवास भवन निर्माण आदि समस्याओं का निराकरण किया गया. शिविर में उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने सभी कर्मचारियों को हिदायत देते हुए कहा कि समस्या का समाधान होना चाहिए. शिविर में उपस्थित ग्रामीणों को सभी योजना के बारे में उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी. साथ ही सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का लाभ लेने की बात कही. इधर, गोविंदपुर पंचायत के बड़काडीह गांव की अरुणा तिग्गा ने उपायुक्त से अपनी सात वर्षीय बच्ची आकृति तिग्गा की बीमारी के बारे में बताते हुए अपनी बच्ची के इलाज के लिए गुहार लगायी. इस दौरान वह रोने लगी. उपायुक्त ने जारी बीडीओ यादव बैठा को आदेश देते हुए कहा कि शिविर में इनका आयुष्मान कार्ड बनायें, ताकि इस बच्ची का इलाज हो सके. साथ ही अरुणा तिग्गा ने बताया कि उनकी बच्ची जन्म से ही सुन नहीं पाती है. डुमरी स्वास्थ्य केंद्र में दिखवाने के बाद डॉक्टरों ने सलाह दिया की आपकी बच्ची का इलाज उत्तर प्रदेश के कानपुर में हो सकता है. लेकिन अरुणा तिग्गा ने बताया कि हम लोग बहुत ही गरीब हैं. उतना दूर बिना पैसे का कैसे जाकर इलाज करा सकेंगे. जन शिकायत शिविर में पशुपालन विभाग के 22, मत्स्य विभाग के 12, आइटीडीए के सात, कृषि विभाग के पांच, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा के चार, सावित्री बाई फुले के तीन, मंईयां योजना के 10, मुख्यमंत्री सुरक्षा बीमा के चार, बैंक ऑफ इंडिया के तीन, श्रम नियोजन के 20, खेल विभाग के छह, पीएचइडी के 14, मनरेगा के 10, वन विभाग के पांच आवेदन आये. मौके पर एसडीपीओ ललित मीणा, डीडीसी दिलेश्वर महतो, एसडीओ पूर्णिमा कुमारी, सीओ दिनेश गुप्ता, बीडीओ यादव बैठा, जिप सदस्य दिलीप बड़ाइक, प्रमुख उर्मिला केरकेट्टा, बीपीएम सरफराज अंसारी, बीआरपी निर्भय कुमार, एसी शशिंद्र बड़ाइक, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी विद्या सागर, एलआरडीसी कंचन सिंह, डुमरी बीडीओ उमेश स्वांसी आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है