गुमला में 50 बेड का ओल्ड एज होम बन कर तैयार, वृद्धों को मिलेगा आश्रय
इसके लिए समाज कल्याण विभाग गुमला ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. ओल्ड एज होम का संचालन एनजीओ के माध्यम से कराया जायेगा. परंतु इसका मॉनिटरिंग समाज कल्याण विभाग गुमला करेगा. ताकि ओल्ड एज होम में रहनेवाले वृद्धों को घर जैसा माहौल मिल सके.
गुमला : परिवार द्वारा घर निकाले जाने, गरीबी या फिर किसी कारणवश से मुसीबत झेल रहे वृद्ध महिला व पुरुषों को अब प्रशासन आश्रय देगा. इसके लिए गुमला शहर से चार किमी दूर सिलम घाटी के पहाड़ के ऊपर 50 बेड का ओल्ड एज होम बन कर तैयार हो गया है. इस ओल्ड एज होम में 25 महिला व 25 पुरुष वृद्ध को आश्रय दिया जायेगा. बहुत जल्द ओल्ड एड होम शुरू हो जायेगा.
इसके लिए समाज कल्याण विभाग गुमला ने प्रक्रिया शुरू कर दी है. ओल्ड एज होम का संचालन एनजीओ के माध्यम से कराया जायेगा. परंतु इसका मॉनिटरिंग समाज कल्याण विभाग गुमला करेगा. ताकि ओल्ड एज होम में रहनेवाले वृद्धों को घर जैसा माहौल मिल सके. ओल्ड एज होम के संचालन के लिए एनजीओ से आवेदन भी मांगा गया है. जिसमें अब तक दो एनजीओ ने आवेदन दिया है.
समाज कल्याण विभाग गुमला द्वारा 31 जुलाई तक आवेदन लेने के बाद सरकार के पास आवेदन के चयन के लिए भेजा जायेगा. इसमें जिस एनजीओ का चयन होगा. उसे ही ओल्ड एज होम चलाने की जिम्मेवारी दी जायेगी. समाज कल्याण विभाग से मिली जानकारी के अनुसार ओल्ड एज होम का 50 बेड का भवन बन कर तैयार हो गया है.
बस अब इसे चालू कराना है. जैसे ही एनजीओ का चयन होगा. ओल्ड एज होम को गुमला में चालू कर दिया जायेगा और वहां वृद्धों को आश्रय दिया जायेगा. विभाग के अनुसार रहने, खाने पीने से लेकर सभी प्रकार की सुविधा वृद्धों को मिलेगी.