गुमला. थाना क्षेत्र के चेटर टुकूटोली निवासी कारबानुस बड़ा (59) ने बीती रविवार की रात अपने घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना पर गुमला पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. जानकारी के अनुसार कारबानुस रविवार की रात परिजनों के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने चला गया. दूसरे दिन सोमवार को उसका दरवाजा नहीं खुलने पर परिजनों ने दरवाजा खटखटाया. लेकिन दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद परिजनों ने दरवाजा तोड़ कर अंदर गये, तो देखा कि कारबानुस फांसी के फंदे से झूल रहा था. समाचार लिखे जाने तक आत्महत्या के कारण का पता नहीं चल पाया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है