Gumla News: गुमला जिला में बिशुनपुर थाना क्षेत्र के लोंगा महुआ टोली गांव में अज्ञात अपराधियों ने एक 60 साल के बुजुर्ग की गला रेतकर हत्या कर दी है. वह इसी गांव के रहने वाले थे. उनका नाम मंगलेश्वर उरांव (60) है. मृतक की पत्नी मीना देवी ने बिशुनपुर पुलिस बताया कि गुरुवार रात 12:00 बजे अचानक 3-4 लोग उनके घर पहुंचे. घर का दरवाजा खुलावाया उनके पति का अपहरण कर लिया.
3-4 लोग आये और रात में मंगलेश्वर को घर से बाहर ले गये
इन लोगों ने कहा कि वे लोग बिशुनपुर से आये हैं. मीना देवी ने बताया कि उन लोगों ने पहले दरवाजा खोलने के लिए कहा. जब उन्होंने दरवाजा खोला, तो उन 3-4 लोगों ने कहा कि मंगलेश्वर से हमलोगों को आधा घंटा अकेले में बात करनी है. यह कह कर वे लोग मंगलेश्वर उरांव को जबरन अपने साथ लेकर घर से बाहर चले गये.
तड़के तीन बजे मंगलेश्वर को ढूंढ़ने निकले परिवार के लोग
देर रात तक जब मंगलेश्वर घर नहीं लौटे, तो तड़के 3:00 बजे उन्हें ढूंढ़ने के लिए परिवार के लोग बाहर निकले. घर से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित लोंगा पुलिया के समीप उनका खून से लथपथ शव मिला. घटना की सूचना बिशुनपुर थाना को दी गयी. थाना प्रभारी सदानंद सिंह, गुमला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एहतेशाम वकारीब, अभियान एसपी गुमला एसडीपीओ मनीष चंद्र लाल, घाघरा थाना प्रभारी, बिशुनपुर थाना के एसआई घनश्याम रवि अंकुर कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. शव को अपने कब्जे में लिया.
थानेदार सदानंद सिंह बोले- जल्द गिरफ्त में होंगे हत्यारे
बाद में पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए मृतक के शव को गुमला सदर अस्पताल भेज दिया. क्षेत्र में अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस सघन अभियान चला रही है. थानेदार सदानंद सिंह ने बताया कि अपराधियों ने मृतक के गले पर धारदार हथियार से वार किया, जिससे उसकी मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि अपराधी जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे.
अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज
मृतक की पत्नी मीना देवी ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. इस संबंध में बिशुनपुर थाना प्रभारी सदानंद सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह घटना आपसी रंजिश के कारण हुई प्रतीत हो रही है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जो भी दोषी होंगे, उन्हें गिरफ्तार कर उचित सजा दिलायी जायेगी.
रिपोर्ट- बसंत कुमार