गुमला.
गुमला व लोहरदगा रोड स्थित चंदाली के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ने सामने से आ रहे वृद्ध सोसो मोड़ जोराडांड़ निवासी पतरस एक्का (66) को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही वृद्ध की मौत हो गयी. टक्कर मारने के बाद बाइक चालक तेजी से घटनास्थल से फरार हो गया. जानकारी मिलने पर गुमला पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार कुसुमटोली थाना सिसई निवासी पतरस एक्का पत्नी के साथ चंदाली गांव में किराये के मकान में रहता है. वह अपनी पत्नी कार्मिला एक्का के साथ वोट देने जोड़ाडांड़ गांव गया था. वोट देकर दोनों वापस लौट रहे थे. कार्मिला को कुछ काम था. वह बोली तुम आगे आगे जाओ. मैं पीछे से आती हूं. इसके बाद अज्ञात बाइक सवार ने धक्का मार कर फरार हो गया. ———————————बाइक से गिर कर महिला घायल, रिम्स रेफर
गुमला.
मतदान देकर घर लौटने के क्रम में छतरपुर के समीप बाइक का पिछला चक्का में दुपट्टा के फंसने से महिला बाइक से गिर कर घायल हो गयी. घटना में सिर, पीठ व गला में गंभीर चोट लगी. घाटल महिला को सीएचसी चैनपुर में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में इलाज के बाद डॉक्टर ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. जानकारी के मुताबिक टीनटांगर चैनपुर निवासी अजीत नायक व उसकी पत्नी 19 वर्षीय सुजाता लकड़ा मतदान करने गये थे. मतदान के बाद बाद कुछ काम से चैनपुर की ओर आ रहे थे, तभी छतरपुर के समीप महिला का दुपट्टा बाइक के पिछले चक्के में फंस गया और वह सड़क पर गिर गयी. महिला छह माह की गर्भवती है.——————————
सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल, रेफर
गुमला.
पालकोट बसिया रोड में अज्ञात वाहन ने स्कूटी में टक्कर मार दी. घटना में पालकोट थाना के दमकारा टुकुटोली निवासी अमृत सोरेन, दीपक सोरेन व संदीप सोरेन घायल हो गये. स्थानीय लोगों की मदद से तीनों घायलों को सीएचसी पालकोट में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. घटना सोमवार की रात सात बजे की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है