घाघरा.
थाना क्षेत्र के माइल गांव में बुधवार की शाम अचानक हुए वज्रपात में माइल गांव निवासी बुजुर्ग महिला मंगरी देवी की मौत हो गयी. साथ तीन बकरी की भी मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने बुजुर्ग महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाये, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. जानकारी के अनुसार बुजुर्ग महिला घर के अंदर में थी, तभी बारिश शुरू हो गयी. इसके बाद उक्त बुजुर्ग महिला घर से बाहर बंधी बकरी को लाने के लिए जा रही थी. इस दौरान वज्रपात हुआ और घटनास्थल पर उसकी मौत हो गयी. साथ ही तीनों बकरी की भी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा पहुंच घटना की जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है