डायन बिसाही के शक में वृद्ध महिला की हत्या

अपराधियों ने महिला के सिर पर तेज हथियार से मार कर दिया घटना को अंजाम

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 9:14 PM

घाघरा(गुमला). घाघरा थाना के डुको गांव निवासी सावित्री देवी (60) की अज्ञात अपराधियों ने सोमवार की सुबह को धारदार हथियार से सिर में वार कर हत्या कर दी. परिजनों के अनुसार डायन बिसाही के शक में महिला की हत्या की गयी है. हत्या की जानकारी मिलने पर घाघरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला भेज दिया. मृत महिला के पति सीताराम महतो ने बताया कि वह बैल चराने गया था. वह घर वापस लौटा, तो देखा घर बाहर से बंद है. घर का दरवाजा खोल कर अंदर घुसा, तो उसकी पत्नी खून से लथपथ मृत जमीन पर पड़ी थी. इसके बाद घाघरा थाना को सूचना दी. थाना प्रभारी तरुण कुमार से पूछने पर उन्होंने कहा कि हत्या की सूचना मिली थी. घटनास्थल पर पहुंच शव को बरामद कर लिया गया है. फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है. हत्या किस कारण हुई है, यह अभी स्पष्ट नहीं है. जांच के बाद जो भी दोषी होंगे, उसे जेल के सलाखों के पीछे भेजा जायेगा. बताया जा रहा है कि डायन बिसाही के शक में हत्या की गयी है. सावित्री के आस-पड़ोस के लोग उसकी हत्या के बाद भी उसके घर के पास नहीं आ रहे थे. सभी लोग दूर से खड़े होकर देख रहे थे. दबे जुबान लोग कह रहे थे कि डायन के आरोप में आखिरकार सावित्री को मार दिया गया. हालांकि ग्रामीण स्पष्ट रूप से कुछ भी कहने से इनकार कर रहे थे. चार वर्ष पूर्व भी डायन बिसाही का आरोप लगा कर सावित्री व उसके पति के साथ गांव के कुछ लोगों ने पिटाई की थी. मारपीट के बाद पति-पत्नी थाना पहुंच कर लिखित शिकायत की थी. लेकिन बाद में पूरे मामले को गांव में ही पंचायती कर दबा दिया गया था. इधर, मृतक सावित्री के दो बेटे और एक बेटी हैं. तीनों बेटे-बेटी की शादी हो गयी है. सावित्री की हत्या के बाद दोनों बेटे अपनी मां का अंतिम दर्शन नहीं कर पाये. दोनों बेटा बाहर ईंट भट्ठा कमाने के लिए पलायन कर गये हैं. वहीं बेटी हत्या की सूचना मिलते अपने गांव आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version