डेढ़ लाख सीएफटी अवैध बालू जब्त
खनन विभाग गुमला ने अवैध बालू के धंधे के खिलाफ की कार्रवाई
बालू व पत्थर के अवैध धंधे के खिलाफ जारी रहेगी कार्रवाई : डीएमओ
गुमला.
खनन विभाग गुमला ने अवैध बालू के धंधे के खिलाफ कार्रवाई की है. दक्षिणी कोयल नदी के किनारे स्थित मुरगू गांव में भंडारण कर रखे करीब डेढ़ लाख सीएफटी बालू खनन विभाग ने जब्त किया है. इस दौरान एक ट्रैक्टर भी बरामद हुआ है. ज्ञात हो कि नदियों से बालू निकासी पर रोक है. इसके बावजूद बालू माफिया चोरी-छिपे रात के अंधेरे में नदियों से बालू निकाल कर डंप कर रहे हैं. मुरगू गांव के सुनसान जगह पर बालू डंप करने की सूचना खनन विभाग के डीएमओ को मिली. इसके बाद डीएमओ के निर्देश पर खान निरीक्षक गुमला नीरज कुमार टीम के साथ मुरगू गांव पहुंच कर डंप कर रखे बालू को जब्त कर लिया. डीएमओ ने बताया कि सिसई प्रखंड के मुरगू टोला बगीचा के श्मशान घाट रोड का खान निरीक्षक गुमला नीरज कुमार ने औचक निरीक्षण किया, जहां पाया गया कि मनीष सिंह, सरोज सिंह, आशिक अंसारी, विजय साहू ने मुरगू बगीचा टोली श्मशान घाट रोड में अवैध बालू का भंडारण किया हुआ मिला, जिसमें बालू की मात्रा एक लाख सीएफटी पायी गयी. उपरोक्त लोगों द्वारा एक और स्थान पर बालू का भंडारण किया गया है जो अवैध है. मुरगू करंजटोली से लगभग 50 हजार घनफीट अवैध बालू भंडारण पाया गया. इसके बाद खान निरीक्षक ने जब्त सूची बना कर मुखिया को अगले आदेश तक बालू की देख-रेख करने की जिम्मेवारी सौंपी गयी है. डीएमओ विभूति कुमार ने कहा है कि बालू व पत्थर के अवैध धंधे के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है