डुमरी.
डुमरी थाना के जैरागी निवासी सतीश कुमार प्रसाद (49) को गांजा बेचने के आरोप में डुमरी पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. आरोपी के पास से 3.58 किलोग्राम गांजा व 90 हजार, 630 रुपये बरामद किया गया. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर चैनपुर एसडीपीओ ललित मीणा ने बताया कि 26 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे को सूचना मिली कि सतीश कुमार प्रसाद मादक पदार्थ गांजा की खरीद-बिक्री कर रहा है. इसके बाद छापेमारी दल का गठन किया गया. छापेमारी दल में शामिल सभी जवान घटनास्थल पर पहुंचे, जहां अभियुक्त के घर में उसे पाया गया उस व्यक्ति से उसका नाम, पता पूछने पर उसने अपना नाम सतीश कुमार प्रसाद बताया. पूछताछ के क्रम में गतिविधि संदिग्ध होने के बाद अभियुक्त को धारा 50 एनडीपीएस एक्ट के तहत घर की तलाशी लेते हुए नोटिस दिया गया तथा घर की तलाशी ली गयी. तलाशी के क्रम में अभियुक्त के घर के कमरे से एक सफेद प्लास्टिक में बंधा हुआ चार पैकेट गांजा बरामद हुआ, जिसका वजन 3.58 किलोग्राम है. एक काले रंग के बैग से कुल 90,630 रुपये बरामद किये गये, जो मादक पदार्थ गांजा बेच कर जमा किया गया था. बरामद सामान के संबंध में वैध कागजात की मांग की गयी, तो उसने कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया और न ही कोई संतोषजनक जवाब दिया. इसके बाद बरामद सामानों को दो गवाहों के समक्ष विधिवत जब्ती सूची बना कर जब्त किया गया. छापेमारी दल में एसडीपीओ ललित मीणा, थाना प्रभारी अनुज कुमार, हवलदार वासुदेव चौधरी, सुनील राम, सलान आइंद, देव कुमार सिंह समेत सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.वज्रपात की चपेट में आने से युवक की मौत
गुमला.
टोटो थाना के बांसकोचा गांव निवासी राजा उरांव (26) की वज्रपात की चपेट में आने से शनिवार की देर शाम मौत हो गयी. घटना के बाद परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने बताया कि शनिवार को अपराह्न चार बजे मृतक राजा उरांव मछली मारने के लिए टोटो नहर गया था, जहां मछली मारने के क्रम में हल्की बारिश हो रही थी. इस बीच अचानक वज्रपात होने से उसकी चपेट में आने से वह डोभा में गिर कर बेहोश हो गया, जिससे उसकी मौत हो गयी.बाइक से गिर कर युवक की मौत
पालकोट.
पालकोट थाना के बंगरू गांव के समीप सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. घटना रविवार की शाम साढ़े छह बजे की है. बाइक की रफ्तार अधिक थी, जिससे बाइक समेत वह सड़क में गिरते हुए खेत में जा गिरा और युवक का सिर फट गया है, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. मृतक की पहचान नहीं हुई है. घटना की सूचना पर पालकोट थाना के एएसआइ प्रमोद कुमार यादव दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेते हुए मृत युवक की पहचान करने के लिए कई लोगों से पूछताछ की. जब किसी ने पहचानने से इंकार कर दिया, तो शव को उठा कर पालकोट थाना ले जाया गया है. पोस्टमार्टम के लिए सोमवार को शव को गुमला सदर अस्पताल भेजा जायेगा. बताया जा रहा है कि हीरो मोटरसाइकिल (जेएच-07बी-6140) पर युवक सवार था. आसपास हेलमेट नहीं दिखा, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि बाइक से गिरने के बाद उसकी मौत हो गयी.सड़क हादसे में बाइक सवार की मौत
कामडारा.
कामडारा थाना के खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर प्रोजेक्ट स्कूल कामडारा के समीप शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. हादसे में बाइक सवार राकेश कुमार साहू की मौत हो गयी. वहीं बाइक के परखच्चे उड़ गये. खड़े ट्रक के पीछे जोरदार टक्कर लगने से यह हादसा हुआ है. जानकारी के अनुसार राकेश कुमार अपनी बाइक से कामडारा की ओर जा रहा था, तभी वह अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराया, जिससे उसे गंभीर चोट लगी. स्थानीय लोगों की मदद से उसे कामडारा सीएचसी लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक ने उसे रिम्स रेफर कर दिया. इधर, घायल को रांची ले जाने के दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गयी. राकेश साहू सुरहू गांव का रहने वाला है. वह ऑनलाइन सेंटर की दुकान बंद करने के बाद अपने घर जा रहा था, तभी हल्की बारिश व अंधेरा होने की वजह से सड़क पर कुछ नहीं दिखायी देने के कारण वह ट्रक में टक्कर मार दी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है