हाइवा की चपेट में आने से एक की मौत, एक घायल

हाइवा की चपेट में आने से एक की मौत, एक घायल

By Prabhat Khabar News Desk | February 10, 2025 8:34 PM

सिसई. सिसई थाना क्षेत्र के रेड़वा गांव के समीप नेशनल हाइवे पर रविवार की शाम को अज्ञात हाइवा की चपेट में आने से बाइक सवार पतिया करमटोली गांव निवासी सनिखा खड़िया के पुत्र आयुष खड़िया (16) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं पतिया तेतरटोली गांव निवासी सुरजीत खड़िया (17) घायल हो गया. उसका बायां पैर टूट गया है. शरीर के कई हिस्सों में गंभीर चोट लगी है. उसे रेफरल अस्पताल सिसई में प्राथमिक इलाज कर गुमला रेफर कर दिया गया. वहीं दो युवकों को मामूली चोट आने के कारण प्राथमिक इलाज कर छुट्टी दे दी. जानकारी के अनुसार मृतक आयुष खड़िया व घायल सुरजीत खड़िया प्रस्तावित उवि पतिया के वर्ग नौंवी कक्षा के छात्र थे. रविवार को एक बाइक पर चार दोस्त सवार होकर रेड़वा गांव शहीद तेलंगा खड़िया जतरा देखने आये थे. शाम को जतरा में हड़िया पीकर चारों दोस्त बाइक से घर लौट रहे थे. इस क्रम में गुमला से आने वाले हाइवा ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया और मौके से फरार हो गया. युवकों के अनुसार हाइवा में बालू लदा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर सभी को सिसई अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने आयुष खड़िया को मृत घोषित कर दिया. सुरजीत खड़िया को इलाज कर सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. बाइक सवार चारों युवकों में से किसी ने हेलमेट नहीं पहना हुआ था. हेलमेट पहने होने से आयुष की जान बच सकती थी.

बोलेरो ने टेंपो में मारी टक्कर, चार घायल

बसिया. थाना क्षेत्र के बनागुटू गांव के समीप रविवार की रात करीब आठ बजे एक अज्ञात बोलेरो ने यात्रियों से भरे टेंपो में टक्कर मार दी. दुर्घटना में टेंपो सवार एक ही परिवार के कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में घुनसेरा निवासी आरती कुमारी (11), कामेश्वर सिंह (40), करण सिंह (31) व सिधमा निवासी सुमित सिंह (25) शामिल हैं. सभी लोग सिधमा गांव से घुनसेरा जा रहे थे. घटना के बाद सभी घायलों को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल बसिया में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आरती कुमारी, कामेश्वर सिंह व सुमित सिंह को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया.

दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार, जेल

बसिया. बसिया पुलिस ने एक नाबालिग के साथ बलात्कार करने के आरोप में थाना कांड संख्या 12/25 धारा 65(2) बीएनएस व 4/6 पॉक्सो एक्ट में प्राथमिक अभियुक्त सरबजीत गोप (21) को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया. थानेदार ने बताया कि पीड़िता की मां द्वारा बसिया थाना को आवेदन देकर घटना की जानकारी दी गयी थीं. इस पर बसिया पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

गुमला मेडिको में चोरी, प्राथमिकी दर्ज

गुमला. शहर के मेन रोड स्थित गुमला मेडिको (दवा दुकान) का रविवार की देर रात ताला तोड़ कर अज्ञात चोरों ने 60 हजार रुपये नकद चोरी कर ली. इस संबंध में दुकान संचालक गोकुल नगर निवासी अनुज गोयल ने गुमला थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कार्रवाई करने की मांग की है. प्राथमिकी में कहा गया है कि नौ फरवरी की रात 9:30 बजे मैं अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया था. सोमवार की सुबह जब मैं अपना दुकान खोलने आया, तो शटर का ताला टूटा हुआ पाया. इसके बाद दुकान के अंदर जाने पर देखा कि गल्ला में रखा हुआ 60 हजार नकद, पांच चांदी के सिक्के, एक मोबाइल, पांच बोतल कफ सिरप चोरी कर ली गयी है. इस संबंध में उन्होंने चोरों पर कार्रवाई करने की मांग की है. दूसरी ओर पंजाबी गली के मनोहर सिंह घर से चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. हालांकि उक्त घर में कोई व्यक्ति नहीं होने के कारण कितनी की चोरी हुई है. इसकी जानकारी नहीं मिल पायी है. बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व ही दवा दुकान के सामने वाली गली (बेहरागली) में एक इलेक्ट्रॉनिक्स दुकान का शटर बैंड कर 10 हजार नकद की चोरी की गयी थी. पांच जनवरी को मेन रोड में खंडेलवाल ट्रेडर्स के दुकान का ताला तोड़ कर 55 हजार नगद समेत अन्य सामानों की चोरी की गयी थी. इसके अलावा ज्योति संघ के समीप मिक्चर, चॉकलेट दुकान का ताला तोड़ कर लैपटॉप की चोरी की गयी थी.

सड़क हादसे में ट्रैक्टर मिस्त्री की मौत

गुमला. सदर थाना क्षेत्र के धोधरा पाकरटोली निवासी जयराम किंडो (26) सड़क हादसे में घायल हो गया. परिजनों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. इसकी सूचना मिलते गुमला पुलिस सदर अस्पताल पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. इस संबंध में मृतक के पिता बुधवा उरांव ने गुमला पुलिस को फर्द बयान देकर यूडी केस दर्ज कराया है. फर्द बयान में कहा है कि उसका बेटा जयराम किंडो जोन डियर कंपनी में ट्रैक्टर मिस्त्री का काम करता था. नौ फरवरी को वह सुबह 10 बजे अपनी बाइक (जेएच-01इबी- 7920) पर सवार होकर दुंबो ट्रैक्टर बनाने के लिए गया था. वहां से काम पूरा कर शाम छह बजे अपनी बाइक पर सवार होकर अपने घर धोधरा पाकरटोली आने के क्रम में पेरो अंबा गांव के समीप अज्ञात वाहन चालक द्वारा अपनी चपेट में लेने से घायल हो गया था. आनन-फानन में सदर अस्पताल में उसे भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया. लेकिन उसकी मौत अस्पताल में हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version