12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल

पालकोट थाना के बघिमा के समीप घटी घटना

गुमला.

पालकोट थाना के बघिमा के समीप बाइक व पिकअप वाहन की टक्कर में बुधवार की देर शाम हंसदोन निवासी रोहित गोप (22) व संतोष साहू (24) घायल हो गये थे. स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों घायलों को सदर अस्पताल गुमला भिजवाया गया, जहां उनका प्राथमिक इलाज होने के बाद चिकित्सकों ने रोहित गोप को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. परिजन उसे रिम्स ले जाने के लिए अस्पताल से निकले थे. इस बीच उसकी रास्ते में मौत हो गयी. गुरुवार की सुबह गुमला पुलिस को सूचना मिलने पर सदर अस्पताल गुमला पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया. घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि संतोष साहू के साथ रोहित गोप बघिमा मतदान केंद्र मतदान करने गया था, जहां से लौटने के क्रम में पीछे से आ रहे एक अज्ञात पिकअप वाहन ने धक्का मार दिया गया, जिससे दोनों घायल हो गये. इलाज के क्रम में रोहित गोप की मौत हो गयी. संतोष साहू का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है.

कुआं में गिर कर डूबने से युवती की मौत

गुमला.

कामडारा अरहरा गांव निवासी लाली कुमारी (24) की मौत बुधवार की देर शाम कुआं में गिर कर डूबने से हो गयी. सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह कुडलगा बसिया के महावीर साहू के कुआं में पानी भरने के लिए बुधवार की देर शाम को गयी थी. लेकिन उसके बाद वह नहीं लौटी. काफी खोजबीन के बाद उसका कुछ पता नहीं चला. गुरुवार की सुबह जब ग्रामीण पानी भरने उक्त कुआं में गये, तो उसके शव को देख पुलिस को सूचना दी.

बीमारी से तंग होकर फांसी लगा कर की आत्महत्या

गुमला.

टोटो थाना के झरगांव निवासी बुधवा उरांव (44) ने बुधवार की रात अपने ही घर में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. गुरुवार को परिजन उठे, तो उसे फांसी पर लटका पाया. इसके बाद टोटो पुलिस को सूचना दी गयी. टोटो पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. घटना के संबंध में परिजनों ने बताया कि वह हमेशा बीमार रहता था और वह कुछ काम नहीं कर पाता था, जिससे उसके घर में उसकी पत्नी से उसका हमेशा विवाद होता था. बुधवार की रात को भी किसी बात को लेकर उसकी पत्नी के साथ उसका विवाद हुआ था. इससे आक्रोशित होकर उसने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली.

मोपेड से गिर कर वृद्ध घायल

सिसई.

थाना क्षेत्र के भुरसो मोड़ के समीप पहामू गांव निवासी रूदन साहू (62) अपनी टीवीएस मोपेड से अनियंत्रित होकर गिरने से घायल हो गया. स्थानीय लोगों के सहयोग से उसे रेफरल अस्पताल सिसई में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

सड़क दुर्घटना में दो युवक घायल

बिशुनपुर.

प्रखंड में अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये. पहली घटना चिंगरीमोड़ में घटी, जहां पर एक युवक बाइक में सवार होकर बिशुनपुर आ रहा था, तभी विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया और गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया. ग्रामीणों की सहायता से बिशुनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां पर उसका इलाज चल रहा है. युवक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है. दूसरी घटना गुरदरी थाना क्षेत्र के बेती मोड़ के समीप की है, जहां पर बेती गांव निवासी दीपक लोहार उम्र 19 वर्ष नशे में धुत होकर बनारी से अपने गांव बेती जा रहा था. तभी बाइक का नियंत्रण खो बैठा और गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया.

सड़क हादसे में तीन युवक घायल

घाघरा.

प्रखंड मुख्यालय के बड़ा ट्रांसफाॅर्मर के समीप ऑल्टो कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार तीन लोग घायल हो गये. घायलों में गम्हरिया निवासी गोपाल यादव, सुरेश गोप, चाची निवासी अनिल यादव शामिल हैं. घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए गोपाल गोप को गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें