बाइक व टेंपो की भिड़त में एक की मौत, छह घायल

देवाकी पीठवरटोली के समीप घटी घटना

By Prabhat Khabar News Desk | August 16, 2024 9:48 PM

देवाकी पीठवरटोली के समीप घटी घटना

घाघरा

. थाना क्षेत्र के देवाकी पीठवरटोली के समीप शुक्रवार को टेंपो व बाइक की भिड़ंत में बाइक सवार आदर ताबिल निवासी करमपाल (19) की मौत हो गयी, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हैं. घायलों में देवाकी निवासी लक्की साहू, नीलेश ठाकुर, देवाकी डहुटोली निवासी विमला कुमारी, अंशु कुमारी, आंचल कुमारी, ताबिल निवासी अमित होरो शामिल हैं. घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाघरा लाया गया, जहां इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए लक्की साहू, विमला कुमारी, अंशु कुमारी को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया गया. जानकारी के अनुसार मोटरसाइकिल पर सवार होकर अमित व करमपाल बिशुनपुर से घाघरा आ रहे थे, वहीं विपरीत दिशा से टेंपो में सवार होकर स्कूली बच्चे और ग्रामीण घर लौट रहे थे, जहां पीठवरटोली के समीप दोनों की भिड़ंत हो गयी, जिससे टेंपो अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version