Jharkhand news, Gumla news : गुमला : गुमला जिला अंतर्गत पालकोट थाना क्षेत्र के बिलिंगसिरी गांव में वज्रपात से 55 वर्षीय देवपाल खड़िया की मौत हो गयी, वहीं 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गये. यह घटना सोमवार (3 अगस्त, 2020 ) को सुबह 10 बजे घटी. घायलों में गोइनधारा गांव के मलकु सिंह, परमेश्वर सिंह, सुखपाल राम, चंद्रदेव सिंह और निरंजन सिंह को तत्काल इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया.
घटना के संबंध में बिलिंगबिरा पंचायत की मुखिया मायावती देवी ने कहा कि देवपाल खड़िया अपने रिश्तेदार के यहां गोइनधारा गांव आया था. इस दौरान गांव के कुआं में नहाने के लिए गया, तभी अचानक तेज बारिश होने लगी. बारिश से बचने के लिए कुआं के पास ही एक पेड़ के नीच देवपाल और अन्य लोग बैठ गये. इसी बीच वज्रपात हुई और इसकी चपेट में देवपाल समेत अन्य ग्रामीण आ गये.
वज्रपात की करंट इतनी तेज थी कि इसकी चपेट में आये देवपाल की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि अन्य 5 लोग गंभीर रूप से झुलस गये. बारिश खत्म होने के बाद आसपास के ग्रामीणों द्वारा तत्काल घायलों को अस्पताल ले जाया गया. इन घायलों को गुमला सदर अस्पताल ले जाने में इलाके के युवाओं ने काफी मदद की.
इधर, थाना प्रभारी सिद्धेश्वर सिंह ने बताया कि अति उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र होने और गोइनधारा गांव रायडीह प्रखंड के सीमा क्षेत्र में पड़ने के कारण घायलों और मृत किसान को गुमला भेजा जा रहा है. साथ ही मृतक के परिजनों को पालकोट थाना बुलाया गया है.
Posted By : Samir Ranjan.