स्कूटी व बाइक की टक्कर में एक की मौत, चार घायल

पालकोट थाना क्षेत्र के सेमरा जंगल के समीप मंगलवार की दोपहर में हुए स्कूटी व बाइक की सीधी भिड़ंत में स्कूटी सवार बिलिंगबिरा रोड सुभाष नगर निवासी सुधेश्वर राम (60) की मौत घटनास्थल पर हो गयी.

By DEEPAK | April 29, 2025 10:18 PM

प्रतिनिधि, गुमला पालकोट थाना क्षेत्र के सेमरा जंगल के समीप मंगलवार की दोपहर में हुए स्कूटी व बाइक की सीधी भिड़ंत में स्कूटी सवार बिलिंगबिरा रोड सुभाष नगर निवासी सुधेश्वर राम (60) की मौत घटनास्थल पर हो गयी. जबकि स्कूटी सवार उसकी बेटी बिमला कुमारी (16) व उसकी होने वाली बहू पूजा देवी (19), बाइक सवार सह कोयनारा गांव निवासी रामचीक बड़ाइक (42) व उसका बेटा विष्णु चीक बड़ाइक (20) घायल हो गया. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के सहयोग से सदर अस्पताल गुमला में भरती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने सुधेश्वर राम को मृत घोषित कर दिया. वहीं सभी घायलों का प्राथमिक इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है. घटना के संबंध में घायल पूजा देवी ने बताया कि वह अपने ससुर सुधेश्वर राम व ननद बिमला कुमारी के साथ स्कूटी में सवार होकर आधार सेवा केंद्र गुमला अपने आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए आयी थी. जहां से काम करवाकर स्कूटी से अपने घर लौटने के क्रम में विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार से सीधी टक्कर में घायल हो गये.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है