9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, आधा दर्जन घायल

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, आधा दर्जन घायल

गुमला. गुमला थाना के केओ कॉलेज के समीप एक टेंपो अनियंत्रित होकर पलटने से आधा दर्जन लोग घायल हो गये. स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को सदर अस्पताल गुमला भिजवाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद पांच लोगों को हल्की चोट लगने के कारण उनका प्राथमिक इलाज कर छुट्टी दे दी गयी. जबकि गंभीर रूप से घायल सुरसुरिया निवासी असीम टोप्पो (16) का प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. परिजनों ने उसे रांची ले जाने के क्रम में भरनो के समीप उसकी मौत हो गयी. घटना के संबंध में मृतक के भाई ललित गोप ने बताया कि उसका भाई असीम टोप्पो सुरसुरिया से टेंपो में सवार होकर गुमला आने के क्रम में केओ कॉलेज के समीप टेंपो अनियंत्रित होकर पलटने से दबने से घायल हो गया था. इसका इलाज के बाद उसे रिम्स रेफर किया गया. रिम्स ले जाने के क्रम में उसकी मौत हो गयी.

टेंपो व बाइक की टक्कर में तीन घायल, इलाजरत

भरनो. रांची-गुमला मुख्य मार्ग पर भरनो के दुंबो मंदिर के समीप शनिवार को बाइक व टेंपो की टक्कर में बाइक सवार सिसई लकेया गांव निवासी कार्तिक लकड़ा (27), राजेंद्र महली (25) व राजा लोहरा (25) घायल हो गये. दुर्घटना के बाद दुंबो मंदिर के पुजारी दयानंद पुरी ने तीनों घायलों को ग्रामीणों की मदद से एक टेंपो में लाद कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भरनो पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल कार्तिक लकड़ा व राजेंद्र महली को सदर अस्पताल गुमला रेफर कर दिया. जानकारी के अनुसार तीनो दोस्त एक ही बाइक पर सवार होकर ज़ुरा बाजार से भरनो जाने के क्रम में दुंबो मंदिर के समीप तेज गति से सिसई जा रहे एक टेंपो ने टक्कर मार दी. टक्कर मारने के बाद चालक टेंपो लेकर रफूचक्कर हो गया. बाइक सवार तीनों युवक सड़क पर गिर गये.

गूगल पे के जरिये युवक के खाते से निकाले एक लाख रुपये

गुमला. गुमला थाना के फोरी निवासी प्रकाश कुमार साहू से एक युवती ने गूगल पे के माध्यम से एक लाख पांच हजार रुपये ठगी कर ली है. इस संबंध में प्रकाश कुमार साहू ने गुमला थाना में आवेदन देकर कार्रवाई करने की मांग की है. आवेदन में कहा गया है कि वह डीएसपी रोड स्थित एक होटल में खाना बनाने का काम करता है, जहां अक्सर वह लड़की खाना लेने आती थी. इस बीच 27 दिसंबर की शाम पांच बजे वह लड़की मेरे किराये के घर जवाहर नगर के समीप आयी और मुझसे मेरा मोबाइल मांग कर किसी से बात करने लगी. इस बीच वह मेरा मोबाइल लेकर कुछ दूर चली गयी और मेरा गूगल पे के माध्यम से विभिन्न ट्रांजेक्शन कर एक लाख, पांच हजार रुपये की निकासी कर ली और मेरे मोबाइल का जरूरी एप्लीकेशन को डिलीट कर दी. इसके बाद वह ठग लड़की मेरा मोबाइल मुझे देकर चली गयी. उस वक्त तक मुझे इस ठगी की जानकारी नहीं हो पायी थी. जब मैं अपना मोबाइल से किसी को पेमेंट करने के लिए गूगल पे एप खोज रहा था, तो वह नहीं मिला. इसके बाद मैं बैंक जाकर अपना बैंक डिटेल पता किया, तब जाकर मुझे पता चला कि 27 दिसंबर को मेरे मोबाइल से एक लाख, पांच हजार रुपये की निकासी हुई है. मेरे गूगल-पे से जिस व्यक्ति को पैसा ट्रांसफर किया गया है. उसका नंबर ट्रू कॉलर में सर्च करने पर सूरज खड़िया दिखा रहा है. इस संबंध में उन्होंने अपना पैसे की बरामदगी व आरोपी पर कार्रवाई करने की मांग की है.

युवक ने फांसी लगा कर की आत्महत्या

घाघरा. थाना क्षेत्र के कुहीपाट बरवाटोली गांव निवासी आजाद उरांव (18) ने घर से लगभग एक किमी दूर सेमरटोलीटांड़ स्थित बरगद के पेड़ में गमछा के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. जानकारी के अनुसार आजाद शुक्रवार की शाम सात बजे घर से निकला था. इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा. परिजनों ने काफी खोजबीन की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका. सेमरटोलीटांड़ स्थित बरगद के पेड़ पर फांसी पर झूलता हुआ युवक को बांस काटने वाले लोगों ने देखा. इसके बाद इसकी सूचना गांव में दी. परिजन घटनास्थल पर पहुंच शव की शिनाख्त की.

21 गोवंशीय मवेशी जब्त, तस्कर हुए फरार

रायडीह. प्रखंड के कांसीर बांसडीह जानेवाले मार्ग पर शुक्रवार की रात रायडीह पुलिस व ग्रामीणों की मदद से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे 21 गोवंशीय पशुओं को जब्त किया गया. वहीं तस्कर अंधेरे का फायदा उठा भागने में सफल रहे. थाना प्रभारी कुंदन कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि रायडीह थाना के कांसीर से बांसडीह जानेवाले रास्ते में परसा गांव के समीप पगडंडी वाले रास्ते से कुछ पशु तस्कर गोवंशीय पशुओं को हांकते हुए तस्करी के लिए ले जा रहे हैं. सूचना मिलते रायडीह पुलिस परसा गांव पहुंच तस्करों की गिरफ्तारी के लिए ग्रामीणों की मदद से घेराबंदी शुरू कर दी. पशु तस्कर पुलिस व ग्रामीणों की टॉर्च की लाइट देख अंधेरे का फायदा उठा कर पशुओं को छोड़ कर जंगल की ओर भाग गये. सभी पशु को रायडीह पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से जब्त किया. इसके बाद तस्करों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए सभी गोवंशीय पशुओं को ग्रामीणों के बीच जिम्मेनामा पर सौंप दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें