सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल

सड़क हादसे में एक की मौत, एक घायल

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2025 10:33 PM

सिसई. थाना क्षेत्र के नागफेनी गांव स्थित ओवरब्रिज के समीप अज्ञात पिकअप वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक व्यक्ति की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं बाइक पर सवार महिला घायल हो गयी. समाचार लिखे जाने तक दोनों की पहचान नहीं हो पायी थी. संभवतः दोनों पति-पत्नी है. सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंच कर दोनों को रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचाया. जानकारी के अनुसार दोनों गुमला से (जेएच-07एफ-0428) बाइक से सिसई की ओर आ रहे थे. इस क्रम में तेज गति से आ रही पिकअप ने बाइक समेत दोनो को रौंदते हुए फरार हो गया. दुर्घटना होते स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंच कर एंबुलेंस व पुलिस को सूचना दी. हादसे में मृतक व घायल महिला हेलमेट नहीं पहने थे. दोनों को सिर समेत शरीर के अन्य हिस्से में चोट लगी है. मृतक का सिर कुचल गया है और पैर की हड्डी टूट कर बाहर आ गयी है. महिला भी बेहोशी की स्थिति में है.

ट्रैक्टर की ट्रॉली से दब कर मजदूर की मौत

घाघरा. प्रखंड के लावादाग गांव में बुधवार की देर शाम ट्रैक्टर की ट्रॉली से दब कर मजदूर देवराज मुंडा (50) की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. एतवा मुंडा ने बताया कि वह अपना घर बनाने के लिए ट्रैक्टर से मिट्टी गिरवा रहा था. उसी घर में देवराज मजदूरी कर रहा था. जब ट्रैक्टर मिट्टी लेकर आया, तो ट्रैक्टर के बगल में खड़ा होकर देवराज मिट्टी खाली करा रहा था. इस बीच ट्रैक्टर का एक चक्का मिट्टी के ढेर में चढ़ा. ट्रॉली पूरी तरह से एक और झुक गया. जब तक देवराज उस जगह से भागता तब तक ट्राॅली पलट गयी, जिससे घटनास्थल पर देवराज की मौत हो गयी. थानेदार पुनीत मिंज ने कहा कि शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. घटना में शामिल ट्रैक्टर को भी जब्त कर थाना लाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है