एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम

बजरंग दल ने निकाली शौर्य सह साहसिक यात्रा, हजारों सनातनी हुए शामिल

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 9:52 PM

गुमला. गुमला शहर रविवार को भगवा रंग में रंगा रहा. रामजी की गीतों पर महिला, पुरुष व बच्चे थिरक रहे थे और एक ही नारा एक ही नाम, जय श्रीराम जय श्रीराम के जयघोष चहुंओर गूंज रहा था. यह अवसर था बजरंग दल के शौर्य सह साहसिक यात्रा का. बजरंग दल की ओर से पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत शहर में शौर्य सह साहसिक यात्रा निकाली गयी. यात्रा का शुभारंभ लक्ष्मण नगर स्थित लिप्टस बगीचा से हुआ, जो जशपुर रोड होते हुए पटेल चौक, मेन रोड, टावर चौक से पालकोट रोड, घाटो बगीचा गली होते भट्ठी तालाब सिसई रोड से पुन: टावर चौक होते हुए थाना रोड से लोहरदगा रोड में हनुमान मंदिर बस स्टैंड पहुंच कर संपन्न हुई. यात्रा में सनातन धर्मावलंबियों की भीड़ रही. यात्रा में शामिल प्राय: सनातनी भगवा वस्त्र पहने अपने हाथ में भगवा झंडा थामे हुए थे और हवा में लहरा रहे थे. इस दौरान लोगों का उत्साह देखते बन रहा था. यात्रा में 60 हजार से अधिक लोग शामिल हुए.

महाभंडारा में प्रसाद के लिए लगी रही लोगों की भीड़

शौर्य सह साहसिक यात्रा का समापन लोहरदगा रोड बस स्टैंड स्थित हनुमान मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई, जहां बजरंग दल ने महाभंडारा का आयोजन किया गया. महाभंडारा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. लोग कतारबद्ध होकर महाभंडारा का प्रसाद ग्रहण कर रहे थे.

सुरक्षा व विधि-व्यवस्था के लिए गुमला पुलिस रही मुस्तैद

शौर्य सह साहसिक यात्रा के दौरान सुरक्षा व विधि व्यवस्था के मद्देनजर गुमला पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही. शहर में टावर चौक, पटेल चौक, थाना चौक समेत विभिन्न प्रमुख स्थलों पर मुस्तैद रही. शौर्य सह साहसिक यात्रा में किसी प्रकार का खलल न पड़े. इसके लिए गुमला शहर में वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह रोक लगा दी गयी थी.

कोरवा जनजाति के लोग हुए शामिल

शौर्य सह साहसिक यात्रा में आदिम कोरवा जनजाति के लोग तीर धनुष के साथ भाग लिए. यात्रा के दौरान कोरवा जनजाति के लोग मुख्य आकर्षण का केंद्र रहे. हनुमान व वानर की वेश में काफी युवा शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version