12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो बाइक की टक्कर में एक छात्र की मौत, तीन घायल

चैनपुर थाना क्षेत्र के कातिंग मोड़ के समीप हुआ हादसा

चैनपुर थाना क्षेत्र के कातिंग मोड़ के समीप हुआ हादसा

गुमला

. चैनपुर थाना के कातिंग मोड़ के समीप दो बाइक की भिड़ंत में एक छात्र की मौत व तीन घायल हो गये. है. घटना में चैनपुर किरतोटोली निवासी सुजल उरांव (15) की मौत हो गया, जबकि घायलों में मुरूमकेला गांव निवासी रवींद्र सिंह (13), कांसीर निवासी विनोद सिंह उर्फ अजय सिंह (15) व चैनपुर के कुल्ही गांव निवासी बबलू कुमार (22) शामिल हैं. घायलों को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक डॉक्टर प्रेमचंद्र भगत ने सुजल उरांव को मृत घोषित कर दिया, वहीं रवींद्र सिंह व विनोद सिंह का इलाज सदर अस्पताल गुमला में चल रहा है, जबकि बबलू उरांव को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रेफर कर दिया. घटना के संबंध में घायल रवींद्र सिंह ने बताया कि वह, सुजल उरांव व विनोद सिंह बाइक पर सवार होकर बेंदोरा जाने के क्रम में कातिंग मोड़ के समीप विपरीत दिशा से आ रहे बबलू कुमार की बाइक से टकरा गये, जिससे वे घायल हो गये, जिसमें सुजल उरांव की मौत हो गयी. मृत सुजल उरांव व घायल रवींद्र सिंह व विनोद सिंह संत पीटर उवि टोंगो के वर्ग आठवीं कक्षा के छात्र हैं.

सिम विक्रेता युवक ने युवती को छेड़ा, ग्रामीणों ने पीटा

गुमला.

सदर थाना के घटगांव पंचायत के कोलपारा घट्ठा गांव में ग्रामीणों ने युवती के साथ छेड़छाड़ करने वाले एक युवक को बंधक बना कर पिटाई की. स्थानीय ग्रामीणों ने प्रभात खबर को फोन कर सूचना दी कि गुरुवार को एक युवक गांव में सिम बेचने के लिए आया था. लेकिन सिम बेचने के क्रम में गांव के एक घर में घुस कर एक युवती के साथ छेड़छाड़ करने लगा. इसके बाद युवती द्वारा हल्ला करने पर ग्रामीण एकजुट होकर उसे बंधक बना कर पिटाई की. समाचार लिखे जाने तक गांव में ही युवक को बंधक बना कर रखा गया था. इस संबंध में गुमला पुलिस के एएसआइ रामाकांत सिंह से पूछने पर उन्होंने बताया कि थाना को ऐसी कोई सूचना नहीं मिली है. सूचना मिलते पुलिस उक्त युवक को छुड़ा कर थाना लायेगी और मामले का सत्यापन कर दोषी के विरुद्ध कार्रवाई करेगी.

दीवार गिरने से स्कूटी सवार युवती घायल

गुमला.

सदर थाना के तर्री निवासी स्कूटी सवार संतोषी कुमारी पर दीवार गिर गयी, जिससे वह घायल हो गयी. घायल युवती को सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है. परिजनों ने बताया कि वह रास्ते से स्कूटी से गुजर रही थी, तभी धर्मशाला के छज्जे पर पांच इंच की ईंट की दीवार जोड़ी जा रही थी, जो उस पर गिर गयी.

मशीन से कट कर मजदूर घायल

गुमला.

सदर थाना के छोटा जिलिंगा गांव निवासी प्रमोद कुजूर गुरुवार को डुमरडीह में एक घर में निर्माण कार्य के दौरान सेंट्रिंग के लिए बली कटर मशीन से काटने के क्रम में मशीन से उसके पैर में दो जगह पर कट गया. उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया गया, जहां इलाज चल रहा है.

सर्पदंश से महिला गंभीर

गुमला

. रायडीह थाना के लाटू सामकोना निवासी धनेश्वर सिंह की पत्नी कलावती देवी को घर के गोहार से गोबर फेंकने के दौरान सांप ने डंस लिया, जिससे वह गंभीर हो गयी. परिजनों ने आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल गुमला में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों की देख-रेख में इलाज चल रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें