पलाश मार्ट दुकान का निरीक्षण कर उत्पादन की ली जानकारी

पलाश मार्ट दुकान का निरीक्षण कर उत्पादन की ली जानकारी

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2025 10:22 PM

पालकोट. उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी ने गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित पलाश मार्ट दुकान का निरीक्षण किया. निरीक्षण में पलाश मार्ट दुकान की संचालिका जयंती मिंज से मिलते हुए पलाश मार्ट दुकान में उत्पादन के बारे में जानकारी ली. इसके अलावा दुकान संचालिका को किसी प्रकार से कोई कमी होने पर प्रशासन से बेहिचक सहयोग लेने की बात कही. जयंती मिंज ने बताया कि यह दुकान मेरा सिर्फ अकेले का है. लेकिन दुकान संचालन में मुझे ग्रामीण स्तर की दीदियों का सहयोग मिलता है. पलाश मार्ट दुकान में ग्रामीण स्तर से उत्पादन जैसे मड़ुवा लड्डू, महुआ लड्डू, मडुवा की निमकी, सेवई, पास्ता के अलावा अन्य चीजों का ग्रामीण स्तर की महिलाएं निर्माण करती हैं. इससे मैं पलाश मार्ट दुकान में ग्राहकों के बीच बेचती हूं. निरीक्षण के दौरान डीसी ने दुकान के आगे नाम प्लेट, बिजली आदि की व्यवस्था करने के लिए बीडीओ विजय उरांव को निर्देश दिया. मौके पर जेएसएलपीएस के हेमंत कुमार राम, मनोज कुमार, संदीप उरांव समेत अन्य मौजूद थे.

चिरैया व गम्हरिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर को मिला एनक्यूएएस प्रमाणन

गुमला. गुमला जिला अंतर्गत डुमरी प्रखंड के चिरैया आयुष्मान आरोग्य मंदिर व घाघरा प्रखंड के गम्हरिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (एनक्यूएएस) प्रमाणन मिला है. बताते चले कि एनक्यूएएस प्रमाणन भारत सरकार के स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा संचालित एक प्रक्रिया है, जिसमें स्वास्थ्य संस्थानों में रोगी केंद्रित सेवाओं, स्वच्छता, दस्तावेजों की गुणवत्ता, संक्रमण नियंत्रण, कर्मचारी दक्षता व आपातकालीन सेवाओं की तैयारी का आकलन करने के बाद एनक्यूएएस प्रमाणन दिया जाता है. इधर बाहरी राज्यों के दो मूल्यांकन कर्ताओं (विशेषज्ञ) द्वारा चिरेया व गम्हरिया आयुष्मान आरोग्य मंदिर का आकलन किया, जिसमें मूल्यांकन कर्ताओं द्वारा दोनों केंद्रों को क्रमश: 85.26 प्रतिशत व 85.16 प्रतिशत अंक प्रदान किया गया. जिला स्वास्थ्य विभाग आने वाले समय में अन्य आयुष्मान आरोग्य मंदिरों को भी इस प्रमाणन की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि जिले में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं का दायरा और विस्तृत हो सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है